Deoria News : विशाल सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी गोली से जख्मी, जानें कैसे हुई मुठभेड़...

UPT | मुठभेड़ में घायल बदमाश।

Nov 19, 2024 11:57

देवरिया जनपद के एकौना क्षेत्र में 16 नवम्बर को हुई विशाल सिंह की हत्या के आरोपी को पुलिस ने मंगलवार की सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में...

Short Highlights
  • बदमाश के पैर में गोली लगी, देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती।
  • दो दिन पूर्व विशाल सिंह की चाकू से मारकर की गई थी हत्या।
Deoria News : देवरिया जनपद के एकौना क्षेत्र में 16 नवम्बर को हुई विशाल सिंह की हत्या के आरोपी को पुलिस ने मंगलवार की सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 

क्या कहती है पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि 16 नवम्बर को एकौना क्षेत्र के ग्राम हौली बलिया निवासी विशाल सिंह का शव रोड के पास बरामद होने के सम्बन्ध में मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह पुलिस टीम ने बघड़ा पुल के पास से मुठभेड़ के बाद गोरखपुर निवासी मोहम्मद रजा खान को गिरफ्तार कर लिया है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 

पुलिस को दिया था अल्टीमेटम
पुलिस के अनुसार, मोहम्मद रजा खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर विशाल सिंह की हत्या की थी। बता दें कि पिछले दिनों देवरिया में हुए नेहाल सिंह हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर विशाल सिंह लगातार आंदोलनरत थे। वह इस मुद्दे पर करणी सेना भारत की ओर से किए गए प्रदर्शनों में शामिल होने के साथ ही लगातार नेहाल सिंह के परिवार के संपर्क में भी थे। विशाल सिंह की हत्या के बाद सोमवार को ही करणी सेना भारत के अध्यक्ष वीर प्रताप सिह वीरू ने देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र के हौली बलिया गांव में पहुंचकर विशाल सिंह के परिवारीजनों से मुलाकात की थी। उन्होंने पुलिस को दो दिन का अल्टीमेटम दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि पुलिस हत्यारों के पैर में नहीं, बल्कि सिर में गोली मारे।

पुरानी रंजिश में हुई थी हत्या
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ में बताया कि मृतक से उसकी पुरानी रंजिश को लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी। पुलिस टीम ने आला कत्ल चाकू बरामद किया है। विशाल सिंह हत्याकाण्ड में सोमवार की देर शाम एसपी संकल्प शर्मा ने एकौना के थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पाण्डेय को निलंबित कर दिया। उनकी जगह अभिषेक राय को एकौना का थानाध्यक्ष बनाया गया है। एसपी ने थानाध्यक्ष को घटना के लिए लापरवाह मानते हुए कार्रवाई की है।

Also Read