देवरिया में गोली मारकर युवक की हत्या : सड़क पर ऐसी हालत में मिला शव, परिजनों ने जताई रंजिश की आशंका

UPT | देवरिया में गोली मारकर युवक की हत्या

Nov 17, 2024 13:58

देवरिया में एकौना क्षेत्र के हौली बलिया गांव में देर रात एक युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है...

Deoria News : देवरिया में एकौना क्षेत्र के हौली बलिया गांव में देर रात एक युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान ग्राम हौली बलिया निवासी विनीत सिंह के पुत्र विशाल सिंह (22) के रूप में हुई है। शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने विशाल को गोली मारी और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि विशाल सिंह करणी सेना का सक्रिय सदस्य था। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। घटना स्थल का पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र चौधरी और सीओ ने जायजा लिया।

यह है मामला
घर वालों के अनुसार, शनिवार रात करीब 9 बजे उसे किसी ने घर से बाहर बुलाया। कुछ देर बाद वह घर के बाहर रुद्रपुर करहकोल मार्ग पर घायल मिला। परिजनों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से चिकित्सक ने हालत गंभीर देख महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया, वहां से बीआरडी मेडिकल गोरखपुर रेफर कर दिया गया। वहां उसकी मौत हो गई।



फोन कर घर से बुलाया
बताया जा रहा है कि मृतक विशाल सिंह को शनिवार की रात किसी ने फोन करके घर से बाहर बुलाया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। मोबाइल से वह वर्तमान में किस से बात कर रहा था और किस बात को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस पता करने में जुटी है। पुलिस मृतक का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच कर रही है।

पुलिस का बयान
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि एकौना थाना क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रात में सड़क किनारे मिला है। इसको लेकर परिजनों द्वारा आपसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई गई है। जो भी तहरीर परिजनों द्वारा दी जाएगी। उसके अनुसार सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं सभी तथ्यों पर पुलिस छानबीन कर रही है। जो भी चीजें सामने आएगी। उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Also Read