Deoria News : विशाल की हत्या में चार नामजद समेत ​कई पर FIR, आरोपियों को ऐसे तलाश रही पुलिस

UPT | विशाल की हत्या में चार नामजद समेत ​कई पर मुकदमा।

Nov 19, 2024 10:56

देवरिया जनपद के एकौना क्षेत्र के हौलीबलिया गांव के रहने वाले करणी सेना से संबद्ध एवं छात्र नेता विशाल सिंह को शनिवार की रात घर से बुलाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर चार नामजद व अज्ञात लोगों के...

Deoria News : देवरिया जनपद के एकौना क्षेत्र के हौलीबलिया गांव के रहने वाले करणी सेना से संबद्ध एवं छात्र नेता विशाल सिंह को शनिवार की रात घर से बुलाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर चार नामजद व अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण एडीजी डा. केएस प्रताप कुमार मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में जानकारी ली। उधर, आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगातार छापेमारी कर रहीं हैं।कुछ लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

ये है पूरा मामला
ग्राम हौलीबलिया के रहने वाले विनीत सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके पुत्र विशाल सिंह गोरखपुर में रहकर पढ़ाई करते थे। वहां रहने के दौरान विशाल सिंह का गोरखपुर के घोसीपुरवा, थाना शाहपुर के रहने वाले रजा खान व फैज रैनी, गोरखपुर के बांसगांव के कौड़ीराम के राहुल अली से विवाद हो गया था। तीनों आरोपियों ने विशाल की हत्या करने की धमकी दी थी। जमीन की रंजिश में इनकी मदद रुद्रपुर का विनोद जायसवाल कर रहा था। 16 नवंबर की रात करीब आठ बजे विशाल के मोबाइल पर काल आई। विशाल ने स्वजन को बताया कि वे लोग फिर धमकी दे रहे हैं। उसके कुछ देर बाद उनका पुत्र घर से थोड़ी दूर किसी आवश्यक कार्य से गया था। तभी हत्या कर दी गई। फोन से घटना की सूचना मिली तो मौके पर पुत्र मृत पड़ा था। खुद के संतोष के लिए उसे लेकर आर्यन हास्पिटल गोरखपुर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुत्र की हत्या कर भागते हुए रजा खान, राहुल अली, फैज रैनी, विनोद जायसवाल व अन्य अज्ञात लोगों को कई लोगों ने देखा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

क्या कहती है पुलिस
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि पीड़ित पिता विनीत सिंह की तहरीर के आधार पर हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में चार नामजद व अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना रंजिश से जुड़ी है। पुलिस टीम गठित कर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांव में पुलिस तैनात की गई है।

Also Read