महराजगंज में स्कूल बस पलटी : बाल-बाल बचे बच्चे, जर्जर पुलिया से हुआ हादसा

UPT | जेसीबी की मदद से स्कूल बस को बाहर निकाला गया

Nov 14, 2024 11:49

धनहा बिजौली के एक स्कूल की बस 15-20 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। जब बस बैरिया नहर पुल के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया की जर्जर हालत के कारण यह हादसा हुआ है

Short Highlights
  • मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने स्कूली बच्चों को किया रेस्क्यू।
  • श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बैरिया गांव का मामला।
Maharajganj News : महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के हरपुर तिवारी ग्राम सभा बैरिया में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक प्राइवेट स्कूल की बस नहर पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई बच्चा घायल नहीं हुआ। 

बैरिया नहर पुल के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, धनहा बिजौली के एक स्कूल की बस करीब 15-20 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। जब बस बैरिया नहर पुल के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया की जर्जर हालत के कारण यह हादसा हुआ है। यह पुलिया पहले से ही क्षतिग्रस्त थी और इस तरह की दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने बस को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।


बस में सवार बच्चे बाल-बाल बचे
ग्रामीणों ने बताया कि इस पुलिया की हालत काफी खराब है और इस पर से गुजरना काफी जोखिम भरा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस पुलिया की मरम्मत कराई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। हादसे के समय बस में सवार बच्चे बाल-बाल बच गए। इस घटना से बच्चों और उनके अभिभावकों में दहशत का माहौल है। बच्चों ने बताया कि बस अचानक से अनियंत्रित हो गई और वे डर गए थे।

ये भी पढ़ें : सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में महराजगंज लगातार चौथी बार टॉप पर : डीएम बोले- अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना लक्ष्य

तीन बच्चे मामूली रूप से घायल
पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बस के अंदर से बाहर निकाला गया और उनके परिजन इलाज के लिए ले गए। इस संबंध में श्यामदेउरवा एसएचओ अभिषेक सिंह ने बताया कि बस पलटी है,  तीन बच्चे मामूली रूप से घायल हैं और सभी बच्चे सुरक्षित हैं। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें :  सिंदुरिया-सिसवा मार्ग निर्माण में धांधली : भाजपा विधायक ने PWD पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, जांच की मांग

Also Read