पशु शवदाह गृह और वर्कशॉप का निरीक्षण : गोरखपुर नगर आयुक्त ने दिए विकास कार्यों के निर्देश

UPT | नगर आयुक्त ने पशु शवदाह गृह और कार्यशाला का निरीक्षण किया

Nov 25, 2024 17:20

सोमवार को नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने गोरखपुर के नौसढ़ में बन रहे पशु शवदाह गृह का का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य अभियंता को शवदाह गृह निर्माण कार्य तेजी से कराने के निर्देश दिए।

Gorakhpur News : सोमवार को नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने गोरखपुर के नौसढ़ में बन रहे पशु शवदाह गृह (Animal Crematorium) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शवदाह गृह तक पहुंचने के लिए एक ही व्यक्ति द्वारा सीसी रोड बिछाने का काम चल रहा था। नगर आयुक्त ने सड़क के दोनों ओर पेड़ लगाने और सोलर लाइट लगाने के निर्देश दिए।

जल निकासी के लिए नाली निर्माण कराएं
मुख्य अभियंता को शवदाह गृह निर्माण कार्य तेजी से कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा क्रिमेटोरियम के चारों ओर बाउंड्रीवाल पर फाइबर लगाने के निर्देश दिए। क्रिमेटोरियम  से जल निकासी के लिए नाली निर्माण व पाइप बिछाने के भी निर्देश दिए। ठेकेदार ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर कार्य पूरा कर एनिमल क्रिमेटोरियम का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। 


नगर आयुक्त ने महेवा वर्कशॉप का भी निरीक्षण किया
नगर आयुक्त ने महेवा वर्कशॉप का भी निरीक्षण किया। वर्कशॉप का कार्य धीमा पाए जाने पर असंतोष व्यक्त किया और अवर अभियंता रंजीत को इसे तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने कार्य से पहले व बाद की फोटोग्राफी एकत्रित करने, वर्कशॉप का सुंदरीकरण कराने, टाइल्स लगाने, पुराने टिन शेड को ध्वस्त कराने तथा प्रतीक्षालय, कुर्सियां ​​व वाहन चालक की सुविधा के लिए शेड बनवाने के निर्देश दिए।

पेयजल और शौचालय की सुविधा उपलब्ध  कराने का निर्देश
इसके अलावा पेयजल सुविधा और शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए। जल्द ही महेवा वर्कशॉप में नगर निगम के सभी वाहनों की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा और वाहनों की धुलाई की भी व्यवस्था की जाएगी। पुराने और लोहे के स्क्रैप के निस्तारण के निर्देश मुख्य अभियंता को दिए गए।

Also Read