Gorakhpur News : एमपी शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह की प्रतियोगिताएं शुरू

UPT | महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का संस्थापक सप्ताह समारोह

Nov 24, 2024 16:56

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के वार्षिक संस्थापक सप्ताह समारोह का भव्य आगाज हो चुका है। यह समारोह 4 से 10 दिसंबर तक विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष के समारोह में विशेष आकर्षण का केंद्र गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

Short Highlights
  • समारोह का उद्घाटन 4 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे।
  • कार्यक्रम का समापन 10 दिसंबर को होगा, जिसमें कैलाश सत्यार्थी मुख्य अतिथि होंगे।

 

Gorakhpur News : महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह-2024 के तहत 4 से 10 दिसंबर तक आयोजित होने वाली विविध प्रतियोगिताओं की श्रृंखला रविवार को शुरू हो गई। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में होने वाले समारोह के उद्घाटन के अवसर पर 4 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे, जबकि 10 दिसंबर को समापन समारोह में नोबेल पुरस्कार विजेता बचपन बचाओ आंदोलन के संस्थापक कैलाश सत्यार्थी मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे।

पीटी प्रतियोगिता का परिणाम घोषित
मुख्य साप्ताहिक आयोजन से पूर्व कई प्रतियोगिताएं रविवार से शुरू हो गईं। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह संचालन समिति के सदस्य डॉ. नितीश शुक्ल ने बताया कि पीटी प्रतियोगिता महाराणा प्रताप सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल मंगला देवी मन्दिर, बेतियाहाता में तथा सर्वोत्तम एनसीसी कैडेट चयन प्रतियोगिता महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के वरिष्ठ सदस्य डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह व डॉ. सुभाष चन्द्र के निर्देशन में सम्पन्न हुई। मूल्यांकन कार्य सम्पन्न करते हुए पीटी प्रतियोगिता का परिणाम महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर घोषित किया गया जबकि सर्वोत्तम एनसीसी कैडेट चयन प्रतियोगिता का परिणाम शीघ्र ही परिषद की वेबसाइट पर घोषित कर दिया जायेगा। 

प्रतियोगिता में 326 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया
सर्वोत्तम एनसीसी कैडेट चयन प्रतियोगिता के सभी छह वर्गों में 57 सब यूनिटों के कुल 326 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में 44वीं यूपी बटालियन एनसीसी गोरखपुर के सूबेदार सतबीर, सूबेदार वासुदेव भंडारी, हवलदार सनम राय व हवलदार दिल कुमार श्रेष्ठा उपस्थित रहे।  

पीटी में  284 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया
पीटी प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों से 284 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में निर्णायकों के रूप में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, विवेकानन्द मिश्रा, इन्द्रसना इंटर कॉलेज बालापार के रामहरि यादव तथा सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ वूमेन के अमर सिंह उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप कन्या इंटर कॉलेज रमदत्तपुर की टीम विजेता तथा महाराणा प्रताप सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंगला देवी मन्दिर, बेतियाहाता की टीम उपविजेता रही। सभी विजेताओं को 10 दिसंबर को प्रातः 9.00 बजे महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद परिसर, गोलघर में संस्थापक सप्ताह समारोह के मुख्य महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में नकद पुरस्कार एवं गौरव पत्र गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया जायेगा।

Also Read