Maharajganj News : दस बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस कर रही जांच

UPT | जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय

Nov 24, 2024 13:05

महराजगंज में बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा घोटाला सामने आया है। परिषदीय बेसिक स्कूलों में फर्जी नियुक्ति के मामले में बर्खास्त किए गए दस शिक्षकों के विरुद्ध खंड शिक्षा अधिकारियों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। यह कार्रवाई बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के कड़े निर्देश के बाद की गई है।

Maharajganj News : महराजगंज के परिषदीय बेसिक स्कूलों में फर्जी नियुक्ति के आरोप में बर्खास्त दस शिक्षकों के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारियों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एक साथ दस मुकदमे दर्ज होने से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। इनमें से ज्यादातर शिक्षक डेढ़ से दो साल पहले नियुक्ति में फर्जीवाड़ा के आरोप में बर्खास्त किए गए थे। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को मुकदमा दर्ज कराने का आदेश भी जारी किया था, लेकिन बीईओ मुकदमा दर्ज नहीं करा रहे थे। बीएसए ने इस लापरवाही के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ डीओ लेटर जारी कर दिया। इसके बाद आनन-फानन में खंड शिक्षा अधिकारियों ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।

धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज
कोतवाली पुलिस के मुताबिक परतावल, सदर व निचलौल के खंड शिक्षा अधिकारी ने कुल दस बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दिया। इसके आधार पर परतावल क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय धनगढ़ा के शिक्षक राजकुमार यादव व परतावल के ही प्राथमिक विद्यालय बैजौली के शिक्षक दिनेश चंद्र, सदर क्षेत्र के पड़री बुजुर्ग की शिक्षिका सुमन यादव, निचलौल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बैठवलिया के शिक्षक सैयद अली पुत्र जैयद अली निवासी तिवारीपुर गोरखपुर, प्राथमिक विद्यालय बढैपुरवा के शिक्षक अरविंद कुमार यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवासी खोराबार गोरखपुर, प्राथमिक विद्यालय बकुलडीहा के शिक्षक कन्हैया लाल यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी लक्ष्मीपुर यादव टोला गोरखपुर, प्राथमिक विद्यालय अदरौना के शिक्षक रतन कुमार पांडेय पुत्र श्रीनारायण पांडेय निवासी ग्राम व पोस्ट परतावल, प्राथमिक विद्यालय पैकौली के शिक्षक वेदानंद यादव पुत्र मुखलाल निवासी डुमरी खास चौरीचौरा गोरखपुर, प्राथमिक विद्यालय शिकारपुर के बर्खास्त शिक्षक अजय प्रताप चौधरी पुत्र रामसूरत निवासी सिविल लाइंस गांधीनगर बस्ती के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 


जांच के अनुसार की जाएगी की जाएगी
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि इस मामले में चार अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह मामला बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Also Read