Gorakhpur News : सोशल मीडिया के माध्यम से सीएम योगी को धमकी, गोरखपुर पुलिस ने सैफ पर कसा शिकंजा, जानें पूरा मामला

UPT | पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Nov 10, 2024 00:14

 गोरखपुर के पिपराइच का रहने वाला सैफ उर्फ रियाजुल अंसारी पर अब कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। मुंबई पुलिस की कार्रवाई में देरी के बाद गोरखपुर पुलिस....

Gorakhpur News : गोरखपुर के पिपराइच का रहने वाला सैफ उर्फ रियाजुल अंसारी पर अब कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। मुंबई पुलिस की कार्रवाई में देरी के बाद गोरखपुर पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी दी थी। वीडियो वायरल होने के बाद युवक ने माफी मांगी।



जांच पड़ताल करने में जुटी पुलिस
साइबर थाने की टीम सैफ के सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच- पड़ताल करने में जुटी करने में जुटी है, ताकि उसकी ऑनलाइन गतिविधियों और संपर्कों की विस्तृत जानकारी जुटाई जा सके। सैफ इस समय अपने माता-पिता के साथ मुंबई में रह रहा है, लेकिन पुलिस ने पिपराइच में मौजूद उसके मामा और अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : गंगा स्नान मेले को लेकर यशवीर महाराज की चेतावनी : हिंदुओं की पूजा का सामान न बेचे विशेष समुदाय के दुकानदार


हिरासत में लेकर पूछताछ की
बीते 2 नवंबर को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में फातिमा खातून नामक एक युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम को मैसेज कर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने जब फातिमा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पता चला कि वह मानसिक रूप से असंतुलित है, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया।

सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पैनी नजर 
इसके बाद सैफ ने फातिमा की पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए अपने अकाउंट से लिखा, “मैं भी मारूंगा योगी को।” यह पोस्ट वायरल होने पर गोरखपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए हस्तक्षेप किया और आरोपी की जानकारी मुंबई पुलिस को दी। गोरखपुर की साइबर पुलिस अब सैफ के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पैनी नजर रख रही है। पुलिस उसके अकाउंट्स के पुराने और नए पोस्ट्स, उसके संपर्कों और गतिविधियों का विश्लेषण कर रही है, ताकि उसकी पूरी कुंडली तैयार की जा सके।

ये भी पढ़ें : बंदर बन गया किडनैपर : मासूम बच्ची को लेकर भागा, हलक में अटकी परिवार की सांस, मगर तभी...

डिलीट डेटा को रिकवर करने की कोशिश
जांच में उसके मामा से मिली जानकारी के आधार पर कई और तथ्य जोड़े जा रहे हैं। सैफ ने अपने अकाउंट से जो डेटा डिलीट किया है, उसे भी रिकवर करने की कोशिश की जा रही है ताकि उसकी कुंडली में कोई भी कड़ी छूट न जाए। पुलिस के अनुसार, सैफ की सोशल मीडिया गतिविधियों और पूरी कुंडली का विश्लेषण पूरा होने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Also Read