गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सरफराज को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस एनकाउंटर में सरफराज को दाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। सरफराज पर कई गंभीर अपराधों के आरोप हैं और वह 6 दिसंबर को रामगढ़ताल स्थित पेट्रोल पंप पर गोलीबारी की घटना में भी शामिल था।