गोरखपुर में एनकाउंटर : हिस्ट्रीशीटर सरफराज गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर फैलाई थी सनसनी

UPT | एनकाउंटर में हिस्ट्रीशीटर सरफराज घायल।

Dec 16, 2024 10:44

गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सरफराज को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस एनकाउंटर में सरफराज को दाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। सरफराज पर कई गंभीर अपराधों के आरोप हैं और वह 6 दिसंबर को रामगढ़ताल स्थित पेट्रोल पंप पर गोलीबारी की घटना में भी शामिल था।

Gorakhpur News : गोरखपुर जिले के शाहपुर थाने के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सरफराज को पुलिस ने गोरखनाथ क्षेत्र में हुई एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान सरफराज को दाएं पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। सरफराज का नाम 6 दिसंबर को रामगढ़ताल स्थित इंद्रानगर एसपी पेट्रोल पंप पर हुई गोलीबारी के मामले में सामने आया था। सीसीटीवी फुटेज में उसकी पहचान होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए उसे खोजना शुरू किया था।

मुठभेड़ की पूरी घटना
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि विशेष ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के प्रभारी सूरज सिंह को गोरखनाथ क्षेत्र के नयागांव में सरफराज के बारे में सूचना मिली थी। सरफराज अपने एक साथी के साथ बाइक पर था। इस सूचना पर एसओजी प्रभारी सूरज सिंह और गोरखनाथ थानेदार ने मिलकर सरफराज को घेर लिया। सरफराज ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सरफराज को घायल कर दिया, जिससे उसके दाएं पैर में गोली लग गई। उसके साथी मौके से भाग गए, जबकि सरफराज को गिरफ्तार कर लिया गया। 

पुलिस के हाथ लगी महत्वपूर्ण जानकारी
पुलिस ने सरफराज के पास से एक पिस्टल, एक खोखा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। घायल सरफराज को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। शाहपुर के मैसी कंपाउंड में रहने वाला सरफराज क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है, जिस पर 24 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके फरार साथी के बारे में जानकारी जुटाने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

इंद्रानगर में गोलीबारी की घटना
6 दिसंबर को गोरखपुर के रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर एक गोलीबारी की घटना हुई थी। इस घटना में गोपलापुर निवासी अर्जित यादव अपने दोस्तों हर्षित और राजवीर यादव के साथ बाइक में पेट्रोल डलवाने आया था। पेट्रोल भरवाने के बाद तीन अन्य बाइक सवार युवक पंप पर पहुंचे और अपनी बाइक गलत तरीके से खड़ी कर दी। अर्जित ने इन युवकों से बाइक हटाने के लिए कहा, जिसके बाद युवकों ने गाली-गलौच शुरू कर दी। अर्जित और उसके मित्रों ने इसका विरोध किया, तो युवकों ने हिंसक प्रतिक्रिया दी।

विवाद के बाद चली गोली
विवाद बढ़ने पर आरोप है कि एक युवक ने पंप से बाहर निकलते ही राजवीर यादव पर हमला कर दिया। जब अर्जित और उसके दोस्त बचाने के लिए दौड़े, तो एक युवक ने गोली चला दी। यह गोली अर्जित और उसके दोस्तों को चूमती हुई निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गए। इस घटना के बाद अर्जित ने तीन अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सरफराज की पहचान की और उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू किया।

सरफराज पर दर्ज हैं कई मामले
सरफराज के खिलाफ गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में कई आपराधिक मामलों की शिकायतें हैं। वह लगातार पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था और इलाके में उसकी खौफनाक पहचान थी। उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि उसके खिलाफ कई गंभीर मामलों में आरोप थे।

Also Read