Maharajganj News : जनपद के समस्त थानों पर आयोजित किया गया “थाना समाधान दिवस”, फरियादियों की समस्याएं सुनी गई

UPT | फरियादियों की समस्याएं सुनते एसपी।

Dec 14, 2024 19:37

आज शनिवार को जनपद के समस्त थानों में "थाना समाधान दिवस" का आयोजन किया गया, पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा थाना चौक में...

Maharajganj News : खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है आज शनिवार को जनपद के समस्त थानों में "थाना समाधान दिवस" का आयोजन किया गया, पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा थाना चौक में थाना समाधान दिवस पर फरयादियों की समस्याओं को सुना गया। मौके पर एसपी के समक्ष कुल 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे से मौके पर ही 02 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया तथा शेष मामलो में समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया । 
 
फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बन्धित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े तथा प्रकरणों का त्वरित व न्यायपूर्ण निस्तारण हो सके।
  ये भी पढ़ें : जूना अखाड़े की भव्य पेशवाई : रथों पर झांकियां, ध्वजा और धार्मिक प्रतीकों के साथ भागीदारी, परंपरा और विविधता के रंग दिखे
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा जमीन सम्बन्धित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलवाकर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Also Read