गोरखपुर के कैंपियरगंज इलाके में रविवार रात एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई, जिससे इमारत में रखा करीब 25 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान, इमारत में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन आग बुझाने के प्रयास में एक कांस्टेबल घायल हो गए। दमकल विभाग की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।