गोरखपुर में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग : 25 लाख का सामान जलकर खाक, कांस्टेबल घायल, फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

UPT | तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग

Dec 16, 2024 11:58

गोरखपुर के कैंपियरगंज इलाके में रविवार रात एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई, जिससे इमारत में रखा करीब 25 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान, इमारत में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन आग बुझाने के प्रयास में एक कांस्टेबल घायल हो गए। दमकल विभाग की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Gorakhpur News : गोरखपुर के कैंपियरगंज इलाके में रविवार देर रात एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग इस कदर फैल गई कि बिल्डिंग में मौजूद कपड़े और ज्वैलरी की दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं। वहीं, बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में कई लोग फंस गए। आग की लपटें बढ़ते देख पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। पहले तो आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब कामयाबी नहीं मिली तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। 

25 लाख का सामान जलकर राख
सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर टीम ने इमारत में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और दमकल की गाड़ियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान करीब 25 लाख का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

तीन मंजिला इमारत को चपेट में लिया
जब राहुल सर्राफा की दुकान से अचानक धुआं उठता देखा गया। देखते ही देखते आग ने पूरी तीन मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान में रखे सोने-चांदी के गहने और ऊपर की मंजिलों पर स्थित गारमेंट्स की दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया।

प्रभावित दुकानदारों ने बताया कि आग में लगभग 25 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इमारत के अंदर रखे सामान का कुछ भी नहीं बचा। तीन मंजिला इमारत पूरी तरह से नष्ट हो गई।

दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया
अधिकारियों ने बताया कि दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। दमकल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो भाइयों राहुल सराफ और पंकज सराफ के मालिकाना हक वाली इस इमारत में आभूषणों की एक दुकान, कपड़ों की एक दुकान और कपड़े का एक गोदाम था।

आभूषण की दुकान से लगी थी आग
बताया जा रहा है कि आग आभूषण की दुकान से लगी, जहां सबसे पहले धुआं देखा गया। कुछ ही मिनट में आग की लपटें पूरी इमारत में फैल गईं और ऊपरी मंजिलों में रखे कपड़ों के साथ सोने-चांदी के आभूषण जलकर खाक हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकानों के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकानदारों ने 25 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया है। 

कांस्टेबल विवेक कुमार घायल हुए
कैंपियरगंज के थाना प्रभारी पंकज गुप्ता ने बताया कि आग बुझाने के दौरान कांस्टेबल विवेक कुमार घायल हो गए। उन्होंने बताया कि आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है और घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उप जिलाधिकारी रोहित मौर्य और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और प्रभावित दुकानदारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

Also Read