गोरखपुर में बड़े भाई की हैरान करने वाली करतूत : अपने परिवार सहित सो रहे दो छोटे भाईयों के कमरों में लगाई आग, चपेट में आने से बच्ची समेत पांच झुलसे

सोशल मीडिया | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 15, 2024 01:38

गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र स्थित दहला गांव में शुक्रवार की रात एक खौफनाक घटना सामने आई है। आरोप है कि बड़े भाई बेचन निषाद ने अपने दो छोटे भाइयों के...

Gorakhpur News : गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र स्थित दहला गांव में शुक्रवार की रात एक खौफनाक घटना सामने आई है। आरोप है कि बड़े भाई बेचन निषाद ने अपने दो छोटे भाइयों के कमरे में आग लगा दी और बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गया। आग लगने से दोनों छोटे भाई, उनकी पत्नियां और बच्ची समेत पांच लोग झुलस गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बृजेश निषाद और अरविंद निषाद अपने-अपने परिवार के साथ सो रहे थे, जब कमरे में आग फैलने लगी। दोनों भाई और उनका परिवार किसी तरह दीवार तोड़कर बाहर निकला, लेकिन तब तक वे झुलस चुके थे।

बच्ची सहित पांच लोग आग के कारण झुलसे
गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र के मजनू चौकी के दहला गांव निवासी बृजेश निषाद अपनी पत्नी मधु और तीन साल की बेटी ऋद्धिमा के साथ सोए थे। छोटे भाई अरविंद की दस दिन पहले ही शादी हुई है। वह अपनी पत्नी माला देवी के साथ दूसरे कमरे में सो रहा था। आरोप है कि शुक्रवार देर रात उनके बड़े भाई बेचन निषाद ने उन दोनो के कमरों में आग लगा दी और कमरे बाहर से बंद कर फरारा हो गया। आग लगने से दोनों छोटे भाई, उनकी पत्नियां और बच्ची समेत पांच लोग झुलस गए। सभी घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। 

सुनियोजित तरीके से आग लगाने का आरोप
इस घटना के बाद माला देवी के भाई संतोष साहनी ने चिलुआताल थाने में आरोपी बड़े भाई बेचन निषाद, उसकी पत्नी शांति निषाद और अन्य सहयोगियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और आगजनी का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि बेचन निषाद ने सुनियोजित तरीके से अपनी पत्नी और बच्चों को दो दिन पहले ससुराल भेज दिया और फिर अपने भाइयों के कमरे में आग लगाई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा क्यों लगाई आग
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बेचन निषाद को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और यह पता चल सकेगा कि उसने अपने सगे भाइयों की जान लेने की कोशिश क्यों की। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है और स्थानीय लोग भी हैरान हैं कि सगे भाई के बीच ऐसी घिनौनी घटना घटित हुई। पुलिस की टीम आरोपित के घर और अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Also Read