महराजगंज में बनेगा 1000 एमटी का गोदाम : खाद्यान्न भंडारण की समस्या का होगा समाधान, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

UPT | Grain Storage

Dec 26, 2024 11:58

भारत सरकार की विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के तहत महराजगंज जिले में 1000 मीट्रिक टन क्षमता वाला गोदाम बनाया जाएगा। यह जिले में खाद्यान्न भंडारण की समस्या को सुलझाने और किसानों को राहत देने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

Maharajganj News : कृषि प्रधान जिले महराजगंज में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के तहत एक हजार मीट्रिक टन क्षमता वाला गोदाम बनाया जाएगा। भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय की मंजूरी के बाद आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। महराजगंज समेत प्रदेश के 13 जिलों के चिह्नित बी पैक्स में यह गोदाम बनाया जाएगा। इसके लिए कार्यदायी संस्था से एमओयू की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। डीपीआर भी तैयार कर ली गई है। इस गोदाम के बन जाने के बाद जिले में खाद्यान्न भंडारण की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। खरीदे गए खाद्यान्न के भंडारण के लिए दूसरे जिलों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं रहेगी।
 
योजना के तहत जिले के लक्ष्मीपुर क्षेत्र के बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी-पैक्स) पाकरडीहा में 1000 मीट्रिक टन क्षमता का गोदाम बनाने के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। डीपीआर के अनुसार गोदाम के निर्माण पर करीब 1 करोड़ 18 लाख रुपये खर्च होंगे। इसमें से 80 फीसदी राशि राज्य या जिला सहकारी बैंक देगा। बीस फीसदी अंशदान समिति को जमा करना होगा।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग किराए पर लेगा गोदाम 
जिले की सहकारी समितियां संकट से उबरने के बाद अब फिर सक्रिय हो गई हैं। किसानों को खाद उपलब्ध कराने में समितियां सबसे आगे रहीं। किसानों का समितियों पर विश्वास बढ़ा है। इसके चलते किसान खाद के लिए समितियों पर कतार लगाने से नहीं कतराते थे। अब सरकार के प्रोत्साहन के बाद समितियां धीरे-धीरे अपनी आय के स्रोत बढ़ा रही हैं। विश्व की सबसे बड़ी खाद्य भंडारण योजना के तहत बनने वाले गोदाम खाली न रहें, इसके लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग इसे किराए पर लेगा। बनने वाले गोदामों को किराए पर लेने के लिए बी पैक्स को आश्वासन पत्र जारी किया जाएगा। इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

इन जिलों में बनेगा एक-एक हजार एमटी का गोदाम
विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के तहत जिला सहकारी बैंक एवं एनबीसीसी के मध्य सुल्तानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, मथुरा, मेरठ, शाहजहांपुर, बिजनौर, फर्रुखाबाद, उन्नाव बहराइच, ललितपुर, देवरिया व महराजगंज जिले में एक हजार एमटी क्षमता वाले गोदाम के निर्माण के लिए एमओयू हस्तांतरित हो चुका है।

एआर कोऑपरेटिव सुनील गुप्ता ने बताया कि विश्व की सबसे बड़ी खाद्य भंडारण योजना के तहत जिले के लक्ष्मीपुर बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी पैक्स) पकरडीहा में 1000 मीट्रिक टन क्षमता का गोदाम बनाने की स्वीकृति मिल गई है। इस पर 1.18 करोड़ रुपये खर्च होंगे। डीपीआर तैयार हो गई है। इसके लिए सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं।

Also Read