महाराजगंज में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत : परिजनों ने स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा

UPT | निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

Dec 26, 2024 11:21

बरोहिया निवासी सुरेन्द्र भारती की पत्नी आरती देवी अपने मायके रूद्रौली आई हुई थी। मंगलवार की रात वह एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां उसने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। पहली बच्ची के जन्म के बाद मां की हालत बिगड़ने लगी और दूसरी बच्ची के जन्म के बाद मां की मौत हो गई।

Maharajganj News : निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार रात में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। जिस पर परिजनों ने प्रसव कराने वाली स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मृतक महिला के परिजनों की शिकायत पर सीएमओ श्रीकांत शुक्ला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है।

महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था
बरोहिया निवासी सुरेन्द्र भारती की पत्नी आरती देवी अपने मायके रूद्रौली आई हुई थी। मंगलवार की रात वह एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां उसने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। पहली बच्ची के जन्म के बाद मां की हालत बिगड़ने लगी और दूसरी बच्ची के जन्म के बाद मां की मौत हो गई। दूसरी बच्ची की भी मौत हो गई। डॉक्टर ने पहली बच्ची को जिला अस्पताल भेज दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया 
मौत के बाद परिजनों ने रात में ही हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजनों ने प्रसव कराने वाली स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया। डॉक्टर पर भी लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर डॉक्टर और नर्स लापरवाही नहीं करते तो दोनों की मौत नहीं होती। उनकी शिकायत पर सीएमओ श्रीकांत शुक्ला ने निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी में आए मरीजों को देखने के बाद अधीक्षक को फटकार लगाई। उन्होंने स्टाफ रजिस्टर, दवा वितरण रजिस्टर और डॉक्टरों की उपस्थिति की जांच की। प्रसव पीड़ा में महिला की मौत के मामले में उन्होंने स्टाफ नर्स कक्ष और लेबर रूम का निरीक्षण किया। सीएमओ श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Also Read