Maharajganj News : बोले जिलाधिकारी- एक पौधा अपनी माता के नाम अवश्य लगाएं

UPT | बैठक करते जिलाधिकारी

Jul 16, 2024 19:31

महाराजगंज जिलाधिकारी अनुनय झा ने मंगलवार को जिला वृक्षारोपण समिति और जिला पर्यावरण की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में ली। बैठक के दौरान...

Maharajganj News : महाराजगंज जिलाधिकारी अनुनय झा ने मंगलवार को जिला वृक्षारोपण समिति और जिला पर्यावरण की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में ली। बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि प्रत्येक जनपद वासी न्यूनतम एक पौधा अपनी माता के नाम अवश्य लगाएं।

सभी विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागों को लक्ष्य प्राप्त हो चुका है। दो दिन के भीतर संबंधित विभाग पौधारोपण के लिए खोदे गए गड्‌ढों और पौधों की मांग (डिमांड) की सूचना वन विभाग को प्रेषित कर दें, ताकि पौधों का वितरण समय सुनिश्चित किया जा सके। कहा कि लक्ष्य में वृद्धि के उपरांत अतिरिक्त पौधों की आपूर्ति के लिए वन विभाग इंडेंट जारी करते हुए, विभागों से डिमांड प्राप्त लें और सुनिश्चित करें कि संबंधित विभागों द्वारा समय से पौधों की उठान हो जाए। जिलाधिकारी ने सड़कों के किनारे एवेन्यू प्लांटेशन (वीथि-वृक्षारोपण), नगर पालिकाओं में मियावाकी वन, गोसदन मधवलिया में नंदन वन और उद्यान विभाग को औषधि वन के तर्ज पर पौधारोपण की तैयारियों को 20 जुलाई से पूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया।
 
एक पेड़ मां के नाम अभियान को घर-घर तक पहुंचाएं
बैठक में डीएम ने लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए बाड़ेबंदी का कार्य मनरेगा के माध्यम से करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने शासन के निर्देशानुसार एक पेड़ मां के नाम अभियान को भी घर-घर तक पहुंचाने का निर्देश देते हुए सुझाव दिया कि प्रत्येक जनपदवासी न्यूनतम एक पौधा अपनी माता के नाम अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल भी करे।

यह अधिकारी रहे मौजूद 
बैठक में सीडीओ अनुराज जैन, कमांडेंट शंकर सिंह, एडीएम डा. पंकज कुमार वर्मा, पीडी राम दरश चौधरी, एआर कोआपरेटिव सुनील गुप्ता, डिप्टी सीवीओ डा. विनोद विश्वकर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read