दो से चार होंगे जनरल कोच : गोरखधाम समेत 19 ट्रेनों में मिलेगी सुविधा, भीड़ को दखते हुए लिया फैसला

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 22, 2024 14:33

रेलवे यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे बोर्ड ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। दो साल पहले जनरल बोगियों की संख्या में कटौती की गई थी, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है...

Gorakhpur News : रेलवे यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे बोर्ड ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। दो साल पहले जनरल बोगियों की संख्या में कटौती की गई थी, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इस बदलाव के तहत, उत्तर-पूर्व रेलवे (एनईआर) के गोरखधाम सहित 19 ट्रेनों में जनरल कोच जोड़े जाएंगे। वर्तमान में अधिकांश प्रमुख ट्रेनों में केवल दो जनरल कोच होते हैं, लेकिन नई व्यवस्था के तहत, इन ट्रेनों में चार जनरल कोच होंगे, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।

भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया फैसला
दरअसल, त्योहारी सीजन और सामान्य दिनों में भी ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ देखी जाती है। इस स्थिति में, आरक्षित कोच में सीट नहीं मिलने पर यात्री जनरल कोच का रुख करते हैं। यात्री संख्या बढ़ने के कारण जनरल कोच में इतनी अधिक भीड़ हो जाती है कि यात्रियों को हिलने-डुलने की भी जगह नहीं मिलती, और कई बार तो टॉयलेट्स में भी यात्री सवार हो जाते हैं। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, जनरल कोच की संख्या में वृद्धि से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और भीड़ पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा।



छह स्लीपर कोच भी जोड़े जाएंगे
यात्रियों की बढ़ती भीड़ और ट्रेनों में होने वाली आपाधापी को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने ट्रेन की कंपोजिशन में बदलाव करने का निर्णय लिया है। इस बदलाव के तहत, ट्रेनों में चार जनरल और छह स्लीपर कोच जोड़े जाएंगे, जबकि बाकी कोच एसी श्रेणी के रहेंगे। इस नई व्यवस्था से यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी और भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी, जिससे सफर अधिक आरामदायक होगा।

इन ट्रेनों में बढ़ाए गए थे एसी कोच
  • गोरखधाम में एक जनरल कोच की जगह एसी फर्स्ट क्लास
  • गोरखपुर ओखा एक्सप्रेस में एक सामान्य की जगह एसी फर्स्ट क्लास
  • भागलपुर जम्मतवी में तीन स्लीपर की जगह तीन एसी कोच
  • गोरखपुर-जम्मूतवी में एक जनरल की जगह एक फर्स्ट क्लास

अभी तक ट्रेनों की रेक संरचना कुछ इस प्रकार
श्रेणी   पहले   अब
जनरल   04   02
स्लीपर   07   04
एसी-3   06   08
एसी-2   02   04
एसी-1   01   01
पेंट्री कार   01   01
पावर कार   00   01
गार्ड डिब्बा   00   01

Also Read