ठंड के मौसम में नगर निगम गोरखपुर सतर्क : रैन बसेरों पर लगाई गई ड्यूटी, साफ-सफाई समेत होंगे कड़े इंतजाम

UPT | गोरखपुर नगर निगम

Nov 22, 2024 10:36

गोरखपुर में बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर निगम ने बेघर लोगों की सुरक्षा के लिए व्यापक कदम उठाए हैं। शहर के 14 रैन बसेरों में 24 घंटे आश्रय की सुविधा के साथ-साथ अन्य बुनियादी सुविधाएं भी सुनिश्चित की गई हैं। स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से संचालित इन रैन बसेरों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Gorakhpur News : गोरखपुर नगर निगम के 14 बसेरों को 24 घंटा खुला रखना होगा। रैन बसेरों के बंद होने की शिकायत मिलने पर सहायक व अवर अभियंताओं की जिम्मेदारी तय होगी। रैन बसेरों की जांच कर कमियों को तत्काल दूर कराने के निर्देश संबंधित अभियंताओं को दिए गए हैं। मुख्य अभियंता संजय चौहान ने रैन बसेरों के बेहतर संचालन को सहायक व अवर अभियंताओं की डयूटी लगाई है। 

रैन बसेरों में होंगे ये इंतजाम
मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि संचालित रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों के लिए बिस्तर, रजाई, गद्दे, चादरें, स्वच्छ शौचालय, पानी और प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। रैन बसेरों में आने वाले लोगों के नाम दर्ज करने के लिए एक रजिस्टर होगा, जिसका समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर संबंधित अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Gorakhpur News : ऊसर में योगी सरकार बसाने जा रही इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, जानें पूरी डिटेल

रैन बसेरों को 24 घंटे खुला रखें
मुख्य अभियंता ने रैन बसेरा चलाने वाली संस्थाओं को भी चेतावनी दी है कि सभी रैन बसेरों को 24 घंटे खुला रखें। लोगों को रैन बसेरों में रहने के लिए निःशुल्क प्रेरित करें। रैन बसेरों की नियमित सफाई रखें और कमियों को तत्काल दूर कराएं। रैन बसेरों का संचालन विकास मिशन समिति, विकास प्रशिक्षण केंद्र, मानव सेवा संस्थान, फेयरडील ग्रामोद्योग सेवा समिति, साइंस एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी, श्रेयस सेवा संस्थान और मातृ छाया द्वारा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : गोरखपुर जेल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम : 30 कुख्यात कैदियों की सूची तैयार, मुलाकातियों पर रहेगी विशेष नजर

Also Read