Gorakhpur News : मेडिकल कॉलेज में महिला की मौत के बाद जूनियर डॉक्टर से हाथापाई, बिना पोस्टमार्टम ही शव ले जाना चाहते थे परिजन

UPT | बीआरडी मेडिकल कॉलेज।

Mar 05, 2024 18:36

चिलुआताल थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव की रहने वाली सीता देवी (35 वर्ष) की तबीयत रविवार रात में अचानक बिगड़ गई थी। परिजन उन्हें लेकर रात में करीब 10 बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां ट्रामा सेंटर में जूनियर डॉक्टरों ने महिला का इलाज शुरू किया

Gorakhpur News (अमित श्रीवास्तव) : बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में रविवार रात महिला की मौत के बाद परिजन और जूनियर डॉक्टरों में जमकर हंगामा हुआ। बीमारी से मौत का हवाला देकर परिजन महिला को साथ ले जाना चाहते थे, लेकिन जूनियर डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद घर वालों ने जूनियर डॉक्टरों के साथ हाथापाई की। मामला बढ़ता देख किसी ने मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बूझकर शांत कर  कराया। सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया।

क्या है पूरा मामला
चिलुआताल थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव की रहने वाली सीता देवी (35 वर्ष) की तबीयत रविवार रात में अचानक बिगड़ गई थी। परिजन उन्हें लेकर रात में करीब 10 बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां ट्रामा सेंटर में जूनियर डॉक्टरों ने महिला का इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई। जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि महिला का शरीर नीला पड़ गया था, ऐसे में उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

इसकी जानकारी जब महिला के परिजनों को हुई तो वह शव देने की मांग पर अड़ गए और हंगामा करने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने जूनियर डॉक्टरों के साथ हाथापाई की। मौके पर पहुंची मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस और मेडिकल कॉलेज में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने मामले को किसी तरह से संभाला और परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया गया। 

क्या बोले प्राचार्य
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील आर्य ने बताया कि जूनियर डॉक्टर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। उनके निर्णय को तीमारदारों को मनाना चाहिए था। पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
 

Also Read