Gorakhpur News : थाईलैंड के राजदूत ने गोरखनाथ बाबा के किए दर्शन, दोनों देशों के संबंधों पर की चर्चा

UPT | थाईलैंड के राजदूत ने गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी से शिष्टाचार भेंट की

Jun 18, 2024 14:12

थाईलैंड के राजदूत डॉ. परविंदर सिंह ने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद मुख्य पुजारी द्वारिका तिवारी से शिष्टाचार मुलाकात की। दोनों देशों के आपसी संबंधों और धर्म विशेष पर...

Gorakhpur News : थाईलैंड के राजदूत और यूनाइटेड नेशन के वर्ल्ड पीस इंस्टीट्यूट एम्बेसडर डॉ. परविंदर सिंह थाईलैंड से अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को गोरखपुर पहुंचे। गोरखपुर के रेडिएशन ब्लू होटल में विश्राम करने के बाद वे मंगलवार सुबह 11:45 बजे गुरु गोरखनाथ बाबा के दर्शन करने गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। 

कुशीनगर के बुद्ध मंदिर जाएंगे
गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद उन्होंने गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारिका तिवारी से शिष्टाचार मुलाकात की। दोनों देशों के आपसी संबंधों और एक धर्म विशेष पर चर्चा हुई। इसके बाद डॉ. परविंदर सिंह कुशीनगर बुद्ध मंदिर के लिए रवाना हो गए।

बुद्ध की मूर्ति बनाने पर भी चर्चा हुई
गोरखनाथ मंदिर पहुंचे राजदूत डॉ. परविंदर सिंह ने बताया कि हमने मंदिर का दौरा किया और इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारिका तिवारी से रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।  इस दौरान बुद्ध की मूर्ति बनाने पर भी चर्चा हुई ताकि दोनों देशों के बीच आपसी संबंध अच्छे हो सकें। इन सभी योजनाओं पर काम किया जाएगा।

Also Read