सामूहिक विवाह योजना में एक और फर्जीवाड़ा : दूल्हा फंस गया बारिश में तो जीजा से रचा ली शादी, डीएम ने दिए जांच के निर्देश

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Mar 06, 2024 23:49

उत्तर प्रदेश के झांसी से एक अनोखा धोखाधड़ी का माला सामने आया है। यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के दौरान एक युवती ने योजना का लाभ पाने के लिए अपने जीजा के साथ ही शादी रचा ली...

Jhansi News : उत्तर प्रदेश के झांसी से एक अनोखा धोखाधड़ी का माला सामने आया है। यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के दौरान एक युवती ने योजना का लाभ पाने के लिए अपने जीजा के साथ ही शादी रचा ली। मामले का खुलासा होने पर अब जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं और शादी करने वाली युवती के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। इसके अलावा डीएम के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने युवती से शादी समारोह में मिले उपहारों की वसूली कर ली है। 

दूल्हा बारिश में फंसा तो रचाई जीजा से शादी 
बता दें कि बीती 27 फरवरी को झांसी के पॉलीटेक्निक मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। बताया गया है कि इस आयोजन में क्षेत्र के बामौर ब्लॉक की एक युवती भी शादी करने के लिए पहुंची थी। शादी के समारोह के दौरान दूल्हा बारिश में फंस गया और वह समय पर नहीं आ सका। आरोप है कि ऐसे में योजना का लाभ पाने के लिए युवती ने अपने जीजा के साथ शादी कर ली थी। 

उम्र में अंतर देख खुला राज
शादी समारोह के दौरान देखा गया गया कि दोनों की उम्र में काफी अंतर है। ऐसे में ये मामला चर्चा का विषय बन गया और पूरा राज खुल गया। इस मामले में अब समाज कल्याण विभाग ने जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि युवती को विवाह के समय दिए गए उपहार भी विभाग ने वापस ले लिए हैं। इसके अलावा युवती को योजना के मिलने वाली अनुदान राशि भी रोक लगा दी गई है। इस मामले में जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए समाज कल्याण अधिकारी से भी स्पष्टीकरण मांगा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी के अनुसार, शादी समारोह के दौरान एक मामले में गड़बड़ी पाए जाने पर जांच बिठाई गई है। इसके अलावा अनुदान राशि को रोकने के लिए युवती की अनुपस्थिति की जानकारी शासन को भेज दी गई है। जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी। युवती से उपहारों की वसूली कर ली गई है।

Also Read