Lalitpur News : ललितपुर पर बुंदेला राजपूतों का शासन था। ललितपुर के बुंदेला राजा मर्दन सिंह बुंदेला 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के खिलाफ हथियार उठाने वाले प्रमुख व्यक्तियों में से एक थे। महारानी विक्टोरिया के नियुक्त मुंशी और शाही सेवक अब्दुल करीम का जन्म ललितपुर में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। ललितपुर जिला पहले चंदेरी राज्य का हिस्सा था, जिसकी स्थापना 17वीं शताब्दी में एक बुंदेला राजपूत ने की थी...