Ekta Murder Case: एकता के चार महीने पुराने कंकाल की 11 हड्डियां गायब, पोस्टमॉर्टम में हत्या की वजह स्पष्ट नहीं, फोरेंसिक लैब भेजी जाएंगी हड्डियां

UPT | एकता गुप्ता

Oct 29, 2024 11:04

कानपुर में एकता हत्याकांड में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं पाई। डॉक्टरों ने एकता की हड्डियों को फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है। मौत की वजह जानने के लिए खोपड़ी की हड्डी का सैंपल लिया गया है।

Short Highlights
  • पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं।
  • एकता के कंकाल से 11 हड्डियां गायब मिली।
  • मौत की वजह जानने के लिए खोपड़ी की हड्डी का लिया गया सैंपल।
Kanpur News: यूपी के कानपुर में एकता हत्याकांड में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बीते शनिवार को डीएम कंपाउंड के ऑफिसर्स क्लब की जमीन में दफन एकता गुप्ता का चार महीने पुराना कंकाल मिला था। पोस्टमॉर्टम के दौरान पता चला कि एकता के कंकाल की 11 हड्डियां गायब मिली है। जबकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार बरामद कंकाल में एक भी हड्डी का फ्रैक्चर नहीं हुआ है। यह सुनकर कर पुलिस भी हैरान रह गई। 

एक्सपर्ट का मानना है कि शरीर डिकम्पोज होने के बाद गड्ढे से ढांचा निकालने में हड्डियों के ज्वाइंट खुल गए होंगे। जिसकी वजह से कुछ हड्डियां मलबे में रह गई होंगी।  दरअसल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में एकता की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के पैनल का कहना है कि ढांचे में हड्डियों के अलावा कुछ नहीं था। 

खोपड़ी की हड्डी का लिया सैंपल 
डॉक्टरों ने एकता की बरामद हड्डियों को फोरेंसिक लैब भेजा है। रिपोर्ट के मुताबिक शव तीन महीने से अधिक पुराना बताया गया है। मौत की असल वजह जानने के लिए खोपड़ी की हड्डी का सैंपल लिया गया है। इसके साथ ही एकता के शरीर में मिले मिट्टी को रासायनिक विश्लेषण और विशेषज्ञ की राय के लिए सुरक्षित किया गया है। 

महत्वपूर्ण अंगों के सैंपल सुरक्षित किए गए 
इसके साथ ही डॉक्टरों ने पेट, छोटी आंत, लीवर, दोनों गुर्दों, तिल्ली के 50-50 ग्राम के टुकड़े सैंपल के तौर पर सुरक्षित किए गए हैं। इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि जिम ट्रेनर ने रस्सी से एकता का गला घोंटकर हत्या कि है। जब कंकाल गड्ढे से बाहर निकाला गया तो उसके गले में रस्सी फंसी थी। एकता के गर्दन के आसपास की हड्डियां सुरक्षित बताई जा रही हैं। 

Also Read