लोकसभा चुनाव : बीजेपी की 16 लाख मतदाता पर्चियां हुई बर्बाद, नाम-पता-फोटो में थी गड़बड़ियां

UPT | भाजपा।

Apr 30, 2024 02:52

कानपुर लोकसभा सीट में 16 लाख मतदान पर्चियां बर्बाद हो गई। इन पर्चियों में नाम-पता गलत हो गए थे। मतदाता पर्चियों को दोबारा छपवाया गया है। पर्ची वितरण का कार्य दोबारा शुरू किया जाएगा। 

सुमित शर्मा, कानपुर: यूपी के कानपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने 16 लाख मतदाता पर्चियां छपवाई थीं। इन मतदाता पर्चियों को वोटरों के घरों तक पहुंचाना था। लेकिन मतदाता पर्चियों में नाम, पता और फोटो गलत होने की वजह से बेकार हो गईं। इतनी बड़ी गड़बड़ी होने के बाद दोबारा पर्चियां छपवाकर मंगाई गई हैं।

कानपुर लोकसभा क्षेत्र की मतदाता पर्चियां लखनऊ से छपवाई गई थीं। इन पर्चियों में एक तरफ प्रत्याशी रमेश अवस्थी की फोटो, नाम, चुनाव चिन्ह और दूसरे तरफ मतदाता का नाम, पता, फोटो, उम्र, ​बूथ संख्या और क्रमांक संख्या थी। मतदाता पर्चियां लखनऊ से छपकर लोडर में आई थीं।

वितरण पर लगाई गई रोक
मतदाता पर्चियों को विधानसभा कार्यालय में भेजा जाने लगा। ताकि मंडल और बूथ कार्यकर्ताओं के जरिए वोटरों के घरों तक पहुंचाया जा सके। कुछ वार्डों में पर्चियां वितरित की गई, तो पता चला कि पर्चियों में नाम, पते और फोटो गलत है। मतदाता पर्चियों के वितरण को फौरन रुकवा दिया गया।

दोबारा छपवाई गई पर्चियां
लखनऊ से दोबारा मतदाता पर्चियां छपकर आने में समय लगता है। इस लिए पर्चियों को कानपुर में छपवा लिया गया है। पर्चियों को विधानसभा कार्यालयों पहुंचाई जा रही हैं। इसके साथ ही विधानसभा कार्यालयों से बूथों तक पहुंचाई जाएंगी।
 

Also Read