Kanpur News : कल्यानपुर थाने में तैनात दारोगा का हैरान कर देने वाला ऑडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, आप भी जानें क्या है पूरा मामला

UPT | पुलिस कमिश्नर कार्यालय

Nov 13, 2024 20:05

कानपुर के कल्यानपुर थाना में तैनात दरोगा संजीव कुमार का एक दिन पहले पीड़ित परिजन के साथ हुई बातचीत के दौरान डेढ़ लाख रुपये पैसे की डिमांड करते हुए एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। ऑडियो वायरल होने के बाद मामला काफी चर्चा का विषय बन गया था।जिसके बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने मामले को संज्ञान लेते हुए दरोगा को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए थे।

Kanpur News: कानपुर में एक बार फिर से पुलिस की शर्मनाक करतूत का मामला सामने आया है।जहां पुलिस कर्मी ने अपने ही विभाग की किरकिरी कराने में कोई कसर नही छोड़ी है।मामला कल्यानपुर थाने का है जहां एक दरोगा का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हुआ है।वायरल ऑडियो में दरोगा पीड़ित पक्ष से पैसे की डिमांड करता हुआ सुनाई दे रहा है।हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि उत्तरप्रदेश टाइम्स नही करता है।फिलहाल पुलिस कमिश्नर ने मामले को संज्ञान लेते हुए दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।

कमिश्नर ने दरोगा के खिलाफ बैठाई विभागीय जांच 
बता दें कि कल्यानपुर थाना में तैनात दरोगा संजीव कुमार का एक दिन पहले पीड़ित परिजन के साथ हुई बातचीत के दौरान डेढ़ लाख रुपये पैसे की डिमांड करते हुए एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। ऑडियो वायरल होने के बाद मामला काफी चर्चा का विषय बन गया था।जिसके बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने मामले को संज्ञान लेते हुए दरोगा को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए थे।

एसीपी कल्यानपुर ने दी जानकारी 
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि जांच की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए अतिरिक्त इंस्पेक्टर को हटाया गया है। एक गारमेंट कंपनी के मैनेजर विशाल जाजू ने मसवानपुर निवासी दीनबंधु दीक्षित व उनके बेटे आदित्य के खिलाफ अमानत में खयानत की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसकी विवेचना अतिरिक्त इंस्पेक्टर संजीव कुमार को सौंपी गई थी। इंस्पेक्टर ने दीनबंधु को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। आरोप है कि उन्हें छोड़ने के एवज में डेढ़ लाख रुपये की मांग की गई थी। इसके बाद ऑडियो वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया था।

Also Read