Kanpur News: दूध में मिलावट की आप भी कर सकेंगे जांच, करना होगा सिर्फ ये काम......

UPT | इस कीट से कर सकेंगे दूध की जांच।

Nov 13, 2024 20:03

कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है। बाजार में अगले माह दिसम्बर में एक किट आने वाली है जिससे है कि आप सिर्फ 8 सेकेंड में दूध की मिलावट को जांच कर सकेंगे।

Kanpur News: कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है। अगर आप भी दूध की शुद्धता को लेकर असमंजस की स्थिति में है और आपको लगता है कि आप जो दूध ले रहे है वह मिलावटी है तो अब इसको लेकर आप बेफिक्र हो जाये,क्योंकि अब आप घर बैठे जांच कर सकेंगे कि दूध में कोई मिलावट है कि नही।जल्द ही एक डिवाइस बाजार में दिसंबर माह में आने आने वाली है।जिससे आप दूध की मिलावट को सिर्फ आठ सेकेंड में जांच कर सकेंगे।

30 लाख रुपये में तैयार हुई है डिवाइस 
डिवाइस को डीआरडीओ की ओर से प्रमाणित भी किया जा चुका है। यह डिवाइस आईआईटी कानपुर के इन्क्यूबेशन सेंटर की सहायता से शोधकर्ता ने 30 लाख रुपये में तैयार की है। डिवाइस को तैयार करने वाले एस्निफ डिवाइसेज प्राइवेट लिमिटेड के एमडी प्रदीप द्विवेदी ने बताया कि डेयरी उद्योग में होने वाली मिलावट को पहचानने के लिए यह डिवाइस तैयार की गई है।

डिवाइस को दिया है मिल्किट नाम
डिवाइस को ‘मिल्किट’ नाम दिया गया है। यदि दूध में डिर्टेजेंट, यूरिया की मिलावट या नकली दूध है तो यह डिवाइस सिर्फ 8 सकेंड में पता लगाने में सक्षम है। एक बार की दूध की जांच में सिर्फ एक रुपये का खर्च आएगा।

ऐसे करेगी काम 
यह पोर्टेबल डिवाइस दूध के प्रमुख घटकों का विश्लेषण करने के लिए उन्नत सेंसर तकनीक का उपयोग करती है। पर्चीनुमा किट को दूध में डालते ही उसमें लगे आठ तरह के डॉट दूध में मौजूद अलग-अलग तरह की मिलावट को पकड़ने में सक्षम हैं। यदि दूध में मिलावट होती है तो डिवाइस में मौजूद डॉट अपना रंग बदलकर मिलावट का साक्ष्य देता है।

डीआरडीओ ने किया प्रमाणित 
बताया गया कि डिवाइस को पूर्व में डीआरडीओ की डिफेंस फूड प्रयोगशाला मैसूर ने प्रमाणित किया है। डिवाइस के लिए अब तक 15 हजार से अधिक ऑर्डर आ चुके हैं। इनमें सेना के ऑर्डर भी शामिल हैं।

Also Read