Auraiya News : बंदरों के झुंड ने दारोगा पर किया हमला, सीढ़ियों से गिरने पर टूटा पैर

UPT | दारोगा का पैर फ्रैक्चर हो गया है।

Dec 26, 2024 18:20

औरैया जिले में एक विचित्र घटना सामने आई है, जहां बंदरों के झुंड ने एक दारोगा (पुलिस उपनिरीक्षक) पर हमला कर दिया। इस घटना में दारोगा सीढ़ियों से गिर गए, जिससे उनका पैर टूट गया।

Auraiya News : यूपी के औरैया समेत आसपास के जिलों में बंदरों का आतंक है। औरैया में छत से कपड़े लेने गए दारोगा पर बंदरों के झुंड ने हमला बोल दिया। बंदरों के हमले से बचने के लिए दारोगा सीढ़ियों से लड़खड़ा कर गिर पड़े। जिसमें उनके बाएं पैर हड्डी टूट गई। इस घटना में दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। घर में मौजूद पत्नी और एक सिपाही उन्हें बिधूना सीएचसी लेकर पहुंचे। 

दारोगा के पैर में फ्रैक्चर होने की वजह से उन्हें तत्काल सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। कुदरकोट थाना में तैनात दारोगा ध्रुव यादव (55) कस्बा स्थित एक मकान में किराय पर रहते हैं। शाम के वक्त वह छत से कपड़े लेने के लिए गए थे। इस दौरान बंदरों के झुंड ने उनपर हमला कर दिया। बंदरों से बचने के लिए छत से नीचे जाने के लिए सीढ़ियों की तरफ भागे।

मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए 
दारोगा ध्रुव यादव का सीढ़ियों से घबरा कर उतरते समय उनका पैर फिसल गया। जिससे वह नीचे आ गिरे, चीखपुकार सुनकर घर में मौजूद पत्नी उन्हें उठाने पहुंची। दारोगा ने थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों की मदद से उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने की जांच में उनके बाएं पैर में फ्रैक्चर पाया गया। जिसके चलते उन्हें सैफई अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

ड्यूटी से लौटे थे दारोगा 
दारोगा ध्रुव कुमार यादव ने बताया कि उनकी तैनाती कुदरकोट थाने में है। वर्तमान में उनकी ड्यूटी एवरकटरा थाना क्षेत्र के दोबामाफी गांव में लगे मेले में लगी है। ड्यूटी करने के बाद देरशाम कुदरकोट पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि शाम के वक्त घर की छत पर पड़े कपड़ों को लेने के लिए गया था। इसी दौरान बंदरों के झुंड ने उनपर हमला कर दिया।

Also Read