Farrukhabad News : फर्रुखाबाद में दीवार काटकर 1.5 लाख रुपये की भैंस चोरी कर ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस

UPT | पीड़ित आमिर

Dec 25, 2024 17:53

फर्रुखाबाद में चोरों ने एक घर की दीवार काटकर लगभग 1.5 लाख रुपये की कीमत वाली भैंस चोरी कर ली। इस तरह की घटनाएं अक्सर ग्रामीण इलाकों में सामने आती हैं, जहां पशुधन लोगों की आजीविका का मुख्य स्रोत होता है।

Farrukhabad News : यूपी के फर्रुखाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। फर्रुखाबाद में मंगलवार देररात चोर गोदाम की दीवार काटकर 1.5 लाख की कीमत की भैंस और उसके बच्चे को चोरी कर के ले गए। बुधवार को घटना की जानकारी जब गोदाम मालिक को हुई तो उसके होश उड़ गए। उसने गांव और आसपास के क्षेत्रों में जानकारी जुटाई लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है।

कायमगंज थाना क्षेत्र स्थित डुंडी गढ़ी गिर्द निवासी आमिर खां का घर से कुछ दूरी पर गोदाम है। आमिर गोदाम में भैंस की देखरेख करता था। आमिर ने पुलिस को बताया कि बीती मंगलवार रात भैंस और उसके बच्चे को चारा पानी देकर गोदाम में बांधकर दिया था। इसके बाद गोदाम के मेनगेट पर ताला लगाकर घर चले गए थे।

भैंस की कीमत डेढ़ लाख रूपए 
अज्ञात चोरों ने गोदाम की दीवार उखाड़ कर चोर भैंस और उसके बच्चे को चोरी कर के ले गए। पीड़ित ने पालतू भैंस की कीमत डेढ़ लाख रूपए बताई है। उनकी भैंस एक दिन 15 लीटर दूध देती। उस दूध को बेंचकर आमिर परिवार का पालन पोषण करते थे। भैंस चोरी होने से उनकी कमाई का साधन भी चला गया।

पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत 
आमिर ने बताया कि भैंस चोरी होने से पूरा परिवार परेशान है। पूरे गांव और आसपास के गांव में भी उसकी तलाश की। लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। पीड़ित ने कायमगंज थाने में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। वहीं, पुलिस ने जांच कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Also Read