Kanpur News : खेल-खेल में मासूम के साथ हुआ ऐसा काम कि आप भी जान कर हो जाएंगे हैरान, जानें क्या है पूरा मामला

UPT | मृतक मासूम के परिजन और उसकी फ़ोटो

Dec 25, 2024 20:33

कानपुर जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मासूम की खेलते वक्त पानी के टप में गिरने से डूब गया।जिससे उसकी मौत हो गई।

Kanpur News : यूपी के कानपुर जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मासूम की खेलते वक्त पानी के टप में गिरने से डूब गया।परिजनों की जब नजर पड़ी तो आनन फानन में मासूम को अस्पताल लेकर पहुंचे।जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए मासूम के शव को अपने गांव ले गए।

मासूम की पानी के टप में गिरकर हुई मौत 
मासूम मृतक के पिता गोविंद ने बताया कि वह थाना मंगलपुर थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी प्राची डेढ़ वर्षीय बेटे सूर्यांश को लेकर घाटमपुर के प्रतापपुर गांव में ननिहाल घूमने आई थी। घर पर सभी अपना काम कर रहे थे। इस दौरान घर के आंगन में डेढ़ वर्षीय मासूम सूर्यांश खेल रहा था। मासूम खेलते खेलते पानी भरे टप के पास पहुंचा और टप में गिरकर डूब गया।परिजनों ने जब मासूम को काफी देर नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की।इस दौरान पानी भरे टप में डूबा देखा तो आनन फानन में मासूम को निकालकर घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे l।जहां डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी 
घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन पिता मासूम के शव को लेकर अपने गांव मंगलपुर चला गया है।

Also Read