Etawah News : इटावा पुलिस की 10 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़, दारोगा के हाथ और हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली

UPT | एसएसपी ने मामले की जानकारी दी।

Dec 26, 2024 16:38

इटावा में पुलिस और एक 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया। वह रुकने के बजाय भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने पीछा करते हुए उसे घेर लिया। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है।

Etawah News : यूपी के इटावा की इटावा और 10 हजार के ईनामी बदमाश के बीती बुधवार को मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक दारोगा के हाथ में गोली लगी है। वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लगी है। इनामी बदमाश और दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनामी बदमाश पर जिले के विभिन्न थानों 14 मुक़दमें दर्ज हैं।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि वैदपुरा पुलिस बुधवार को महोला ओवर ब्रिज के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार बदमाश को घेर लिया। रेलवे ओवर ब्रिज के पास बदमाश ने पुलिस टीम पर तीन फायर किए। एक गोली थानाध्यक्ष के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी। दूसरी गोली सहाय के बाएं हाथ में लगी।

10 हजार का इनाम घोषित था 
पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है। पकड़ा गया बदमाश वैदपुरा थाना क्षेत्र के नगला देवसन गांव निवासी पवन कुमार उर्फ बंटी है। पवन वैदपुरा थाने से हिस्ट्रीशीटर है। उसपर 10 हजार रूपए का ईनाम भी घोषित था। आरोपी के खिलाफ 14 मुक़दमें दर्ज है। उसके पास से बरामद बाइक मैनपुरी से चोरी की गई थी।

बदमाश जेल भेजा गया 
पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और चार कारतूस बरामद किए हैं। कार्रवाई के बाद उसका प्राथमिक इलाज करा कर जेल भेज दिया गया। जबकि मुठभेड़ में घायल दारोगा का इलाज चल रहा है। इनामियां बदमाश के खिलाफ इटावा के विभिन्न थानों में दर्जनों मुक़दमें दर्ज हैं। यह मुक़दमें लूट, चोरी, रंगदारी, हत्या के प्रयास की धाराओं में हैं।

Also Read