Dec 26, 2024 16:56
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/fire-broke-out-in-shoe-factory-under-suspicious-circumstance-fire-brigade-brought-the-fire-under-control-after-a-lot-of-effort-57434.html
कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में आज गुरुवार सुबह जूते का अपर बनाने वाले कारखाने में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।आग लगने की जानकारी मिलने पर कारखाने में काम कर रहे कारीगरों में भगदड़ मच गई और सभी कारीगर वहां से जान बचाकर बाहर की ओर भाग निकले।वही सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
Kanpur News : कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में आज गुरुवार सुबह जूते का अपर बनाने वाले कारखाने में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।आग लगने की जानकारी मिलने पर कारखाने में काम कर रहे कारीगरों में भगदड़ मच गई और सभी कारीगर वहां से जान बचाकर बाहर की ओर भाग निकले।वही आग लगता देख इलाकाई लोगो ने इसकी सूचना फायरब्रिगेड को दी।सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे में आग पर काबू पा लिया।
जूता फैक्ट्री में लगी आग
बता दें कि थाना जाजमऊ के गज्जूपुरवा के लारी कंपाउंड में अनवर अली की जूता फैक्ट्री है। जिसमें जूते का अपर बनता है। आज फैक्ट्री में सभी कारीगर रोज की तरह काम कर रहे थे। तभी अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने की सूचना जब कारीगरों को हुई तो भगदड़ मच गई और सभी अपनी जान बचाते हुए फैक्ट्री से बाहर निकल आए। बाहर आने के बाद सभी ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने के लिए सबसे पहले फैक्ट्री के बाहर से पानी डालना शुरू किया। इसके बाद अंदर दाखिल हुए और करीब एक से डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
सीएफओ ने दी जानकारी
सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया की आज सुबह जूता फैक्ट्री में आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम में प्राप्त हुई थी।जिसके बाद मैके पर दो फायरब्रिगेड की गाड़ियों को रवाना किया गया। फैक्ट्री में आग लगने के दौरान एक टीम अंदर घुसी और दूसरी टीम छत पर चढ़ी और दोनों तरफ से पानी डालते हुए करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं हैं।वही उन्होंने बताया की देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है की शॉट सर्किट से आग लगी थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।