Kanpur News : अधिवक्ता ने महिला पर अश्लील वीडियो बनाकर लाखों रुपये ऐंठने का लगाया आरोप, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 11, 2024 20:14

कानपुर में एक वकील ने महिला पर गंभीर आरोप लगाए है। वकील का आरोप है कि महिला ने घर बुलाकर संबंध बनाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी दे डाली। वकील का आरोप है कि वीडियो वायरल न करने की एवज में महिला ने उससे लाखों रुपए हड़प कर लिए हैं।

Kanpur News : कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक वकील ने  महिला पर गंभीर आरोप लगाए है। बकील का आरोप है कि महिला ने घर बुलाकर संबंध बनाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी दे डाली। वकील का आरोप है कि वीडियो वायरल न करने की एवज में महिला ने उससे लाखों रुपए हड़प कर लिए हैं।पीड़ित के मुताबिक और रुपए न देने पर महिला ने पति,बेटों व परिचितों संग बुलाकर मारपीट कर मरणासन्न कर दिया। वहीं पीड़ित का यह भी आरोप है कि इस मामले को लेकर जब बर्रा थाने में शिकायत की गई तो पुलिस ने कोई भी सुनवाई नहीं की।

अधिवक्ता का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल 
बता दें कि बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेज 2 निवासी अधिवक्ता के मुताबिक बारादेवी  केडीए कॉलोनी निवासी महिला से उसकी दोस्ती हुई। इसके बाद फोन पर बातचीत होने लगी। अप्रैल 2022 में महिला ने अपने कमरे में बुलाया और शराब पिलाई।नशे में हो जाने के कारण वह वहीं पर लेट गया। इस दौरान महिला ने उनके साथ संबंध बनाकर अपने बेटों की मदद से वीडियो बना लिया। सुबह उठने पर उसके पति व बेटे ने वीडियो दिखाकर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी।इस पर वह 2 लाख रुपये व कई महीनों तक 50-50 हजार रुपये खाते में देता रहा। 29 सितंबर 2024 को सभी ने मिलकर उसे बसंत पेट्रोल पंप के पास मिलने बुलाया जहां पर सभी लोगों ने मिलकर पीटा।

पुलिस कमिश्नर के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 
साथ ही जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर किया और चाकू से हमला कर दिया। मरा समझ कर सभी लोग उसे छोड़कर भाग गए। वही पीड़ित ने बताया कि जब इस मामले में उसने बर्रा थाने में शिकायत कराने का प्रयास किया तो उसकी कोई सुनवाई नही हुई।जिसके बाद उसने कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर बर्रा थाने में महिला,उसके पति,बेटों व उसके साथी व 5 अज्ञात समेत 10 लोगो पर रिपोर्ट दर्ज हुई।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी
बर्रा इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Also Read