Jan 15, 2025 10:32
https://uttarpradeshtimes.com/national/anti-romani-squad-people-will-be-deployed-outside-the-schools-and-will-keep-an-eye-on-the-miscreants-this-campaign-will-start-from-today-61024.html
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर अभियान चलाने जा रही है।इस अभियान के तहत अब फिर से एंटी रोमियो दस्ता स्कूलों और कॉलेजों के बाहर दिखाई देगा।स्कूल और कालेजों के बाहर खड़े होने वाले मनचलों पर अब एंटी रोमियो दस्ते की नजर रहेगी।आज से स्कूल खुलने के साथ ही इस अभियान की शुरुआत हो जायेगी।
Kanpur News: कानपुर कमिश्नरेट पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर अभियान चलाने जा रही है।इस अभियान के तहत अब फिर से एंटी रोमियो दस्ता स्कूलों और कॉलेजों के बाहर दिखाई देगा।स्कूल और कालेजों के बाहर खड़े होने वाले मनचलों पर अब एंटी रोमियो दस्ते की नजर रहेगी।आज से स्कूल खुलने के साथ ही इस अभियान की शुरुआत हो जायेगी।इस अभियान के तहत कई स्कूलों को चिन्हित किया गया। जहा ये टीम मौजूद रहेगी।
स्कूल कॉलेज के बाहर तैनात होंगे एन्टी रोमियो दस्ते के लोग
बता दें की महिला सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार द्वारा एक एंटी रोमियो स्क्वाड तैयार किया गया था जो पार्क,स्कूल,कॉलेज के बाहर तैनात किया गया था।इस अभियान के तहत तैनात टीम उन लोगो पर नजर रखती थी,जो महिलाओं छात्राओं से छेड़खानी करते थे,हालांकि काफी समय से यह अभियान रुक गया था,लेकिन अब कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने अब फिर से इस टीम को एक्टिव कर दिया।शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद आज बुधवार से सभी स्कूल खुल जायेंगे।कानपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा स्कूलों को चिन्हित भी किया गया हैं जहा अक्सर मनचले छात्राओं से अभद्रता करते है।
मनचलों को भेजा जाएगा जेल
कुछ स्कूल प्रबंधन की ओर से डायल 112 में शिकायत की गई,लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही शोहदे भाग निकले।ऐसे में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एंटी रोमियो दस्ते तैनात किए जाएंगे।ट्रैफिक पुलिस की भी मदद ली जाएगी।एडीसीपी महिला अपराध अमिता सिंह ने बताया कि शोहदों की बाइकों की मदद से न सिर्फ उन्हें चिन्हित कर जेल भेजा जाएगा।वाहनों के चालान भी किए जायेगे।