Dec 18, 2024 19:58
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/camp-will-be-organized-for-dog-licensing-this-facility-will-also-be-available-free-of-cost-56108.html
कानपुर शहरवासियों के लिए एक बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।अगर आप भी कुत्ते पालने का शौख रखते है और आपके घर मे कोई कुत्ता पला हुआ है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।पालतू कुत्तों के लाइसेंस, निःशुल्क टीकाकरण के लिये कल गुरुवार को कानपुर के मोतीझील स्थित प्रमिला सभागार में कैंप का आयोजन होगा।
Kanpur News : कानपुर शहरवासियों के लिए एक बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।अगर आप भी कुत्ते पालने का शौख रखते है और आपके घर मे कोई कुत्ता पला हुआ है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।पालतू कुत्तों के लाइसेंस, निःशुल्क टीकाकरण के लिये कल गुरुवार को कानपुर के मोतीझील स्थित प्रमिला सभागार में कैंप का आयोजन होगा। इस दौरान शीत ऋतु से बचाव के लिये गददा, व रेडियम नेक कॉलर भी वितरित किये जाएंगे।
पालतू जानवरों के लिए आयोजित होगा कैंप
जानकारी के मुताबिक अन्य जानवरों के अलावा लोगो को कुत्ते पालने का शौख बहुत रहता है,क्योंकि माना जाता है कि अन्य जानवरों की अपेक्षा कुत्ता ज्यादा बफादार होता है।इसलिए लोग कुत्ते पालते है।इसके साथ ही कुत्ते पालने वालो को भी उनका विशेष ध्यान रखना पड़ता है उनके खाने,पीने,रहने आदि का ख्याल रखना पड़ता है।इसी को लेकर अब कानपुर नगर निगम ने कुत्ते का शौख पालने वाले लोगो के लिए एक कैम्प का आयोजन किया है।
इसमें कुत्तों के लाइसेंस, निशुल्क टीकाकरण, शीत ऋतु से बचाव को लेकर गद्दा व रेडियम निक बैंड वितरण किए जाएंगे। ये कैम्प कानपुर के मोतीझील स्थित प्रमिला सभागार में सुबह 11 बजे से सायं 05 बजे तक आयोजित होगा। लगने वाले कैंप में कुत्तों का हेल्थ चेकअप भी होगा। कैंप में ऑन स्पॉट डॉग रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन ऑन लाइन एवं ऑफ लाइन दोनों माध्यमो से कराया जा सकता है। ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के लिये नगर निगम की साइट पर आवेदन कर सकते हैं और ऑफ लाइन के लिये नगर निगम कानपुर के मोतीझील मुख्यालय स्थित कैटिल कैचिंग विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं।
सीवीओ ने दी जानकारी
सीवीओ ने बताया कि पालतू कुत्तों का लाइसेंस शुल्क प्रति कुत्ता विदेशी नस्ल 500 और देशी नस्ल के लिये 200 रुपये रखा गया है। ऐसे श्वान मालिक जिन्होंने पूर्व में अपने श्वान का लाइसेंस कराया था लेकिन अभी तक उसका नवीनीकरण नहीं कराया है वो भी अपने श्वान के लाइसेन्स को नवीनीकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम कानपुर सीमा में बिना लाइसेंस के पाले जा रहे पालतू कुत्तों के मालिकों के विरुद्ध प्रर्वतन की कार्यवाही की जायेगी। जिसमें पेनाल्टी और जुर्माना एवं कुत्तों को जब्त किये जाने का प्राविधान है।