Dec 18, 2024 12:11
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/after-the-former-so-was-accused-of-gold-theft-now-another-serious-allegation-has-been-made-you-also-know-the-whole-matter-55970.html
कानपुर के रेल बाजार थाने के एसओ रहे विजय दर्शन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।पहले विजयदर्शन के खिलाफ चोरों से सोना बरामद कर बेच कर पैसे हड़पने का मामला सामने आया था।अभी वह मामला सुलझ भी नही पाया की अब उन पर एक और आरोप लगा है।थाने में तैनात महिला सिपाही ने पूर्व एसओ पर यौन उत्पीड़न का लगाया है।
Kanpur News: कानपुर के रेल बाजार थाने के एसओ रहे विजय दर्शन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।पहले विजयदर्शन के खिलाफ चोरों से सोना बरामद कर बेच कर पैसे हड़पने का मामला सामने आया था।अभी वह मामला सुलझ भी नही पाया की अब उन पर एक और आरोप लगा है।यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उन्ही के विभाग में तैनात एक महिला सिपाही ने लगाए हैं। महिला सिपाही ने थाना प्रभारी रहे विजय दर्शन के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।फिलहाल महिला सिपाही द्वारा लगाए गए इस आरोप के बाद पुलिस कमिश्नर ने यौन उत्पीड़न निवारण समिति को जांच के आदेश दिए हैं।
पूर्व एसओ पर लगा था चोरी का आरोप
बता दें कि बीते दिनों बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शिक्षिका के घर पर चोरी की घटना का मामला सामने आया था।चोरी की घटना की जानकारी होने के बाद शिक्षिका ने इसकी शिकायत बर्रा थाने में की थी।वही पुलिस चोरी के मामले के खुलासे को लेकर जांच कर रही थी कि तभी इस दौरान जिन चोरों ने शिक्षिका के घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया वह चोर रेल बाजार पुलिस के हाथ लग गए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए के चोरी के जेवर भी बरामद किए। बरामद हुए चोरी के जेवरों को देखकर रेलबाजार एसओ रहे विजय दर्शन और उनके साथियों ने जेवरों को सर्राफा बाजार में गलवा कर बेच दिया और चोरों को छोड़ दिया।जिसके बाद दोबारा जब चोरों को बर्रा पुलिस ने गिरफ्तार किया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।वही जब इस मामले की जानकारी पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को हुई तो उन्होंने एसओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की आदेश दिए थे।जिसके बाद अभी पूर्व एसओ के खिलाफ जांच भी चल रहीं है जो पूरी नही हुई हैं।
महिला सिपाही ने पूर्व एसओ पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
अभी यह मामला शांत हुआ भी नहीं था कि इसी बीच अब पूर्व एसओ के खिलाफ महिला सिपाही से यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगा है। महिला सिपाही ने पूर्व एसओ की लिखित शिकायत की है। इससे विभाग में अफरा तफरी मच गई है।शिकायत पुलिस कमिश्नर तक पहुंचने पर उन्होंने पहले से गठित यौन उत्पीड़न निवारण समिति के सामने मामले को भेज दिया है।अब कमेटी पूरे मामले को देख रही है। कमेटी के समक्ष पूर्व एसओ को बयान दर्ज कराने थे,लेकिन डीसीपी मुख्यालय की छुट्टी होने की वजह से मामले की जांच नहीं हो सकी है।
पूर्व एसओ की स्थिति स्पष्ट होने के बाद होगी आगे की कार्रवाई
यौन उत्पीड़न निवारण समिति हर एक पखवाड़े में बैठती है।एक पखवाड़े बाद फिर से पूर्व एसओ को बयान के लिए कमेटी के सामने बुलाया जाएगा। पूर्व एसओ की स्थिति स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।कमेटी की रिपोर्ट उसी आधार पर तैयार की जाएगी।
अपर पुलिस आयुक्त ने दी जानकारी
अपर पुलिस आयुक्त महिला अपराध अमिता सिंह ने बताया कि महिला सिपाही ने पूर्व एसओ पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।कमेटी जांच कर रही है। डीसीपी मुख्यालय की छुट्टी होने की वजह से बयान नहीं हो सके है। 15 दिन बाद फिर से कमेटी बैठेगी तब बयान लेकर जांच पूरी की जाएगी।