कोहरे का कहर: दर्जनों सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें यात्रियों को वक़्त पर पहुंचाने में हो रहीं नाकाम 

UPT | Superfast Express Train Late

Jan 30, 2024 13:08

कोहरे के कारण विजिबिलिटी सही नहीं है। इस वजह से फ्लाइट से लेकर  ट्रेनें तक लेट चल रही हैं। सोमवार को भी दर्जनों सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलंबित रहीं। रात और सुबह पड़ रहा कोहरा अब थोड़ा हल्का होने लगा है लेकिन ट्रेनों की लेटलतीफी में सुधार नहीं हो पा रहा है। 

Short Highlights
  • सोमवार को भी दर्जनों सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलंबित रहीं।
  • दर्जनों सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों विलंबित 
Kanpur News : उत्तर प्रदेश में ठंड का जलवा अब भी क़ायम है। मौसम विभाग ने भी ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है। शीतलहर को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। कोहरे के कारण लोगों को अलग परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। सफर करने वाले यात्रियों की तो बात ही क्या करें उनको तो खासकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी सही नहीं है। इस वजह से फ्लाइट से लेकर ट्रेनें तक लेट चल रही हैं। सोमवार को भी दर्जनों सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलंबित रहीं। रात और सुबह पड़ रहा कोहरा अब थोड़ा हल्का होने लगा है लेकिन ट्रेनों की लेटलतीफी में सुधार नहीं हो पा रहा है। 

दर्जनों सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों विलंबित 

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 12423 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी 14 घंटे, 15483 सिक्किम महानंदा 6:15 घंटे, 12819 उड़ीसा संपर्क क्रांति 5:30 घंटे, 22531 मथुरा सुपरफास्ट 4 घंटे, 12311 नेताजी एक्सप्रेस 6 घंटे, 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 9:45 घंटे, 02564 नई दिल्ली बरौनी क्लोन स्पेशल 20 घंटे विलंब से पहुंची।

वहीं, 12180 लखनऊ आगरा इंटरसिटी 10 घंटे, 13484 फरक्का एक्सप्रेस 13 घंटे, 12398 महाबोधि 11 घंटे, 19038 अवध एक्सप्रेस 8:45 घंटे, 02569 दरभंगा क्लोन स्पेशल 15 घंटे और 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पौने 14 घंटे देर से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आईं।

Also Read