Dec 19, 2024 19:03
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/only-after-the-marriage-the-police-arrested-the-groom-and-sent-him-to-jail-you-also-know-what-was-the-whole-matter-56279.html
कानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित उर्सला अस्पताल के परिसर में हुई हर्ष फायरिंग के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पुलिस ने शादी समाहरोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले युवक जिसकी शादी थी उसको गिरफतार किया है।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध 315 बोर का तमंचा बरामद कर उसे जेल भेज दिया है।
Kanpur News : कानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित उर्सला अस्पताल के परिसर में हुई हर्ष फायरिंग के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है।हर्ष फायरिंग के दौरान मंगलवार को उर्सला अस्पताल के बने आईसीयू के मेन गेट में गोली चलने से से छेद हो गया था।जिसके बाद आईसीयू में तैनात स्टाफ में हड़कंप मच गया था।हालाकि इस दौरान गोली किसने चलाई थी इसकी कोई जानकारी नहीं हो पाई थी।वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की थी। इस दौरान पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आज हर्ष फायरिंग करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलवार की रात को गोली चलने की हुई थी वारदात
बता दें कि रायपुर के शकर मिल खलवा के रहने वाले रौनक ( वर्तमान पता टी 6 सेकंड फ्लोर यू एच एम अस्पताल इमरजेंसी आवासीय परिसर) की शादी उर्सला अस्पताल के स्टाफ क्वार्टर्स के पास खाली जगह पर आयोजित की गई थी।इसी दौरान वहां पर शराब का सेवन हुआ और शराब के नशे में वहां पर हर्ष फायरिंग की गई। जिसकी एक गोली उर्सला के आईसीयू के गेट को भेदते हुए नर्सिंग स्टेशन के पास टकराकर गिर गई।इस दौरान अस्पताल में अफरा तफरी मच गई थी। पुलिस मौके पर पहुंची थी।जिसके बाद पुलिस ने गोली के सैंपल को जांच के लिए उठा लिया था।इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक युवक को उठाया था।
एसीपी कोतवाली ने दी जानकारी
कोतवाली एसीपी आशुतोष कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस को जानकारी हो गई थी शादी समारोह में ही हर्ष फायरिंग हुई थी। जिसकी गोली उर्सला अस्पताल के आईसीयू के गेट पर लगी थी। पुलिस ने स्टाफ क्वार्टर के लोगों से पूछता की थी उसी दौरान जानकारी मिली थी कि दूल्हे ने अपने साथियों के साथ मिलकर हर्ष फायरिंग की थी।हालांकि वह भूमिगत चल रहा था। इसके बाद पुलिस ने उसके कुछ करीबियों को उठा कर सख्ती से पूछताछ की थी।जिसके बाद रौनक को बुधवार की रात की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।रौनक पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया हैं।