Ekta Murder Case: जिम ट्रेनर विमल सोनी की 48 घंटे की मिली पुलिस कास्टडी रिमांड, हत्या से जुड़े कई रहस्यों से उठेगा पर्दा

UPT | एकता गुप्ता

Nov 06, 2024 09:00

कानपुर के चर्चित एकता गुप्ता हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। हत्यारोपी विमल सोनी को पुलिस ने 48 घंटे की रिमांड में लिया है। इस हत्याकांड के अनसुलझे सवालों से पर्दा उठेगा। पुलिस ने पूछताछ के लिए सवालों की लंबी सूची तैयार की है।

Short Highlights
  • पुलिस रिमांड के दौरान जिम ट्रेनर से एकता गुप्ता के मोबाइल और जिम बैग के बारे पूछताछ करेगी।
  • शव दफनाने और गड्ढा खोदने में उसकी मदद किसने की।
  • एकता के पति ने जिम ट्रेनर से प्रेम संबंधों की बात को नाकारा है।
Kanpur News: यूपी के कानपुर में एक दिल दहलाने वाला हत्याकांड सामने आया था। जिसमें जिम ट्रेनर विमल सोनी ने एकता गुप्ता की हत्या कर शव डीएम आवास के बगल में ऑफिसर्स क्लब की जमीन में दफना दिया था। पुलिस ने चार महीने बाद विमल की निशानदेही पर कंकाल बरामद किया था। हत्या से जुड़े कई अनसुलझे सवाल हैं, जिन्हें सुलझाने के लिए पुलिस आरोपी को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। मंगलवार को कोर्ट ने विमल की 48 घंटे की रिमांड मंजूर की है।

सिविल लाइन गोपाल विहार मयूर शेयर ट्रेडिंग कंपनी में कार्यरत राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता (35) की 24 जून 2024 को ग्रीन पार्क स्थित जिम से लापता हो गई थीं। पुलिस इसे प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही थी। लेकिन बीते 26 अक्टूबर को प्रकरण में नया मोड़ आ गया। पुलिस ने विमल सोनी को गिरफ्तार कर ऑफीसर्स कॉलोनी से एकता का शव बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस की कहानी लोगों के गले नहीं उतर रही थी।

कोर्ट ने 48 घंटे की रिमांड मंजूर की है 
इस मामले में पुलिस के पर्दाफाश पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। अनसुलझे सवालों के जवाब तलाशने के लिए पुलिस ने विमल सोनी की सात दिनों की पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी थी। मंगलवार को प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह की अदालत ने पुलिस की याचिका पर सुनवाई करते हुए 48 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की है। यह आदेश छह नवंबर की सुबह 8 बजे से 8 नवंबर सुबह 8 बजे तक प्रभावी रहेगा।

एकता एक साल से जा रही थी जिम 
पुलिस ने कोर्ट के सामने अपनी केस डायरी भी पेश की है। केस डायरी में पुलिस ने कहानी को सिलसिलेवार लिखा है। जिसमें घटनाक्रम के अलावा विमल के बयान भी शामिल हैं। पुलिस को दिए गए बयान में विमल ने बताया था कि वह 2016 से ऑफिसर्स क्लब और उसके कुछ दिनों बाद ग्रीनपार्क में जिम ट्रेनर का काम करता था। एकता गुप्ता एक साल से जिम जा रही थी।

पुलिस को चाहिए इन सवालों के जवाब 
जिम ट्रेनर विमल सोनी ऑफिसर्स क्लब में कैसे घुसा। एकता हत्याकांड में उसकी किसी ने मदद की। ग्रीनपार्क और डीएम कंपाउंड मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद होने में उसकी साजिश तो नहीं थी। जिस गड्ढे में एकता का शव गाड़ा गया था, उसे इतने कम समय में नहीं खोदा जा सकता है। आरोपी इसके लिए कब से तैयारी कर रहा था।

एकता का मोबाइल बरामद करना चाहती है पुलिस 
पुलिस एकता का मोबाइल फोन और जिम बैग की तलाश करना चाहती है। गिरफ्तारी के बाद विमल ने बताया था कि मोबाइल तोड़कर बिठूर क्षेत्र में फेंक दिया था। एकता का शव दफनाने के लिए कहीं उसने पहले से गड्ढा खोदकर तो नहीं रखा था। यदि विमल ने शव दफनाने के लिए गड्ढा खोदा तो इसकी भनक किसी को कैसे नहीं लग पाई।
 

Also Read