छठ पर्व को दो दिन बचे हैं और नहरों व घाटों पर दुर्गंध फैली है। कूड़ा-कचरा के साथ नहरों में गंदगी पसरी है। छठ पर जिन घाटों पर खड़े होकर हजारों आस्थावानों को पूजन करना है, उन घाटों पर अभी तक तैयारियां सुस्त हैं।
Nov 04, 2024 18:29
छठ पर्व को दो दिन बचे हैं और नहरों व घाटों पर दुर्गंध फैली है। कूड़ा-कचरा के साथ नहरों में गंदगी पसरी है। छठ पर जिन घाटों पर खड़े होकर हजारों आस्थावानों को पूजन करना है, उन घाटों पर अभी तक तैयारियां सुस्त हैं।
Kanpur News: कानपुर सहित पूरे देश में कार्तिक शुक्ल चतुर्थी या छठ का महापर्व नहाए खाए के साथ मंगलवार से शुरू हो जाएगा। इसका समापन कार्तिक शुक्ल की पंचमी को सूर्योदय अर्घ्य एवं व्रत के पारण के साथ शुक्रवार को होगा। इसको लेकर नगर निगम द्वारा दो दर्जन से अधिक घाटों और नहरों और कृत्रिम तालाबों में लगभग तैयारी पूरी कर ली है लेकिन अभी भी कुछ जगह ऐसी बची है जहां नहरों की साफ सफाई का काम पूरा नही हो सका है।जिससे छठ पूजा को लेकर पूजन करने वाले लोगो को काफी चिंता सता रही है कि वह अगर साफ सफाई का काम पूरा नही हो सका तो कैसे पूजा होगी। वही साफ सफाई में देरी को लेकर नगर निगम के अधिकारियों ने काफी नाराजगी भी जताई है।
घाटों पर लाईट की व्यवस्था है अधूरी
जानकारी के मुताबिक छठ पर्व को दो दिन बचे हैं और नहरों व घाटों पर दुर्गंध फैली है। कूड़ा-कचरा के साथ नहरों में गंदगी पसरी है। छठ पर जिन घाटों पर खड़े होकर हजारों आस्थावानों को पूजन करना है, उन घाटों पर अभी तक तैयारियां सुस्त हैं। सिर्फ वही घाट पूजा करने लायक दिख रहे हैं, जहां श्रमदान कर छठ कमेटियों ने सफाई की है। अर्मापुर नहर की एक पट्टी और पनकी नहर को छोड़कर कोई भी घाट पूजा करने लायक नहीं है। घाटों पर लाइटों की व्यवस्था भी आधी-अधूरी है।
रविवार से शुरू हुई है सफाई
साकेतनगर में नहर पर रविवार से सफाई चालू हुई है। जेसीबी से नहर का कीचड़ निकाला जाने लगा है। इसके अलावा सीटीआई चौराहा नहर, पनकी नहर में गंदगी बजबजा रही है। यहां पर अभी तक कोई काम नहीं हुआ है। रतनपुर नहर में भी गंदगी पटी है। अर्मापुर नहर की एक पट्टी और पनकी नहर के दोनों घाटों पर साफ-सफाई पूजा कमेटियों ने कराई है। वहां वेदियों की रंगाई-पुताई का काम चालू हो चुका है।
साफ सफाई को लेकर एक महीने पहले की थी शिकायत
बाकी अन्य स्थानों पर अभी वेदियां नहीं तैयार हो पाई हैं। उन्हें लीपने व रंगाई में भी समय लगेगा जबकि मंगलवार से पर्व शुरू हो जाएगा। घाटों पर अंधेरा होने से पूजन करने वालों का निकलना मुश्किल हो जाएगा। छठ पूजा कमेटी के लोगों का कहना है कि साफ-सफाई अभी पूरी नहीं हो पाई है, वहीं घाटों पर प्रकाश व्यवस्था भी ध्वस्त पड़ी है। जबकि एक माह से अधिकारियों से घाटों को दुरुस्त करने के लिए कहा जा रहा है।
रबिश डिपार्टमेंट प्रभारी ने दी जानकारी
घाटों में सफाई के साथ ही कचरा भी उठाया जा रहा है। घाटों से 110 मीट्रिक टन कचरा निकला है। कर्मचारियों और गाड़ियों को लगाकर कचरा उठाया गया है। -ए रहमान, रबिश डिपार्टमेंट प्रभारी
नगर आयुक्त ने दी जानकारी
छठ पूजा घाटों की सफाई शुरू करा है। घाटों पर स्ट्रीट लाइट्स की भी व्यवस्था ठीक कराई जा रही है। इसके अलावा कृत्रिम तालाबों की खोदाई की जा रही है। घाटों को सजाया जा रहा है। - सुधीर कुमार, नगर आयुक्त