यूपी बोर्ड परीक्षा: AI के जरिए संपन्न होंगी बोर्ड परीक्षाएं-नकल पर लगेगी लगाम, परीक्षा केंद्रों में तैयारियां शुरू

UPT | सांकेतिक तश्वीर

Nov 04, 2024 16:36

यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए निगरानी की जाएगी। जिसकी तैयारियां बोर्ड ने अभी से शुरू कर दी हैं। भौतिक सत्यापन का काम. किया जा रहा है। विद्यालयों से पूरा विवरण भी मांगा गया है।

Short Highlights
  • परीक्षा केंद्रों की एआई के जरिए निगरानी।
  • परीक्षा केंद्र जिला स्तर के कंट्रोल रूम के साथ यूपी बोर्ड मुख्यालय और लखनऊ कमांड सेंटर से जुड़ेंगे।
  • सभी स्कूलों से मांगा गया विवरण।
Etawah News: यूपी में माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने और नकल करने वाले छात्रों को दबोचने के लिए बंदोबस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस बार बोर्ड परीक्षा में निगरानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए की जाएगी।

यूपी बोर्ड के निर्देशानुसार सभी स्कूलों में लगे सीसीटीवी कैमरे, राउटर, डीवीआर, ब्राडबैंड का विवरण मांगा गया है। वर्ष 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में 44,120 छात्र शामिल होंगे। जिसमें 10वीं क्लास में 22,352 छात्र और 12वीं क्लास में 21,768 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। डीआईओएस मनोज कुमार ने बताया कि एआई व्यवस्था के जरिए परीक्षा संपन्न कराने की तैयारी की जा रही है।

भौतिक सत्यापन 
उन्होंने बताया कि एआई के जरिए केंद्रों के स्ट्रांग रूम में अधिकृत रूप से प्रवेश की कोशिश करने पर जिला स्तर पर कंट्रोल रूम के साथ ही यूपी बोर्ड मुख्यालय और लखनऊ के कमांड कंट्रोल रूम में अलर्ट का मैसेज पहुंचेगा। इसके आलावा परीक्षा केंद्र बनाने के लिए जिला स्तर से डीएम की अध्यक्षता में टीम ने भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट सौंप दी गई है।

मांगा गया विवरण 
जिसमें कक्ष के दोनों ओर सीसीटीवी कैमरे, बिजली, पानी शौचालय, आसपास के स्कूलों की दूरी, सड़क से स्कूल की दूरी समेत अन्य जानकारियों को अपलोड किया गया है। बताया की नवंबर के इस सप्ताह बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्र निर्धारित होकर आ जाएंगे, जिसपर आपत्ति ली जाएंगी।

Also Read