Kanpur Dehat News: एचटी लाइन की चपेट में आकर संविदा लाइन कर्मी की मौत, शरीर के कई हिस्से धमाके के साथ उड़े

UPT | लाइन मैन

Nov 05, 2024 17:03

कानपुर देहात में एक संविदा लाइन मैन एचटी लाइन में चढ़कर फाल्ट को सही कर रहा था। इसी दौरान अचानक बिजली आ गई, जिसकी चपेट में लाइन मैन आ गया। जिससे उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए। नाराज ग्रामीणों और परिजनों ने मुगल रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया।

Kanpur Dehat news: यूपी के कानपुर देहात से एक खौफनाक घटना सामने आई है। मंगलवार सुबह संविदा लाइन मैन फाल्ट होने की जानकारी पर एचटी लाइन के खंभे पर चढ़ा था। लाइन मैन जब खंभे पर चढ़ा तो बिजली की आपूर्ति बंद थी। लेकिन इसी दौरान अचानक बिजली आ गई। जिसमें तेज धमाके के साथ लाइन मैन के चीथड़े उड़ गए। लाइन मैन के सिर, पैर और कमर के नीचे का हिस्सा उड़ गया।

राजपुर कस्बा निवासी मनोज संविदा लाइन मैन था। हादसे की सूचना पर मृतक के पिता द्वारिका प्रसाद समेत परिजन मौके पर पहुंच गए। बेटे की मौत और शव की हालत देखकर परिजन बदहवाश हो गए। परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली निगम के अधिकारियों पर लापरवाही और कार्रवाई की मांग को लेकर मुगल रोड को जाम कर दिया।

संविदा कर्मी की मौत और हाइवे जाम की सूचना पर एसडीएम सिकंदरा एसएन शुक्ला और सीओ संजय कुमार मौके पर पहुंच गए। जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी परिजनों और ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटे हैं। परिजन और ग्रामीण बिजली विभाग के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की जिद पर अड़े हैं।

Also Read