Kanpur Dehat News : तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से एक की मौत, बच्ची सहित कई घायल

UPT | सांकेतिक तश्वीर

Jan 19, 2025 16:32

कानपुर देहात में कंटेनर ने उल्टी दिशा से आकर एक बस को टक्कर मार दी और उसके बाद आठ लोगों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं।

Etawah News: यूपी के इटावा से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। कानपुर देहात में झांसी-कानपुर हाइवे पर डीघ के पास शनिवार देररात उल्टी दिशा से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने गेस्ट हॉउस के बाहर खड़ी बस को टक्कर मार दी। इसके बाद सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक बच्ची को कानपुर रेफर किया गया है।

भोगनीपुर थाना क्षेत्र स्थित जगदीशपुर गांव निवासी सतीश कुमार की बेटी की शादी शनिवार को डीघ स्थित वृंदावन गेस्ट हॉउस में थी। इसमें शामिल होने के लिए उनके परिवार और गांव से लोग आए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस घर के कानपुर झांसी हाइवे किनारे खड़े जगदीशपुर के ओमी सिंह (50) के अलावा, गुड्डू यादव, सतीश कुमार, ललिता, लोकपाल, रीता, युगराज, सोनू की तीन साल की बेटी परी घर जाने के लिए कोहरे के बीच हाइवे किनारे खड़ी थी।



इस दौरान उल्टी दिशा से आ रहे कंटेनर ने गेस्ट हॉउस के बाहर खड़ी बस में टक्कर मारने के बाद सड़क पर खड़े लोगों को टक्कर मार दी। इससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन घायल को जिला अस्पताल ले आए। डॉ निशांत पाठक ने जांच के बाद ओमी सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं मासूम परी की हालात नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया। एसआई रामकिशुन वर्मा ने बताया कि कंटेनर को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Also Read