Indian Railway: अब इस स्टेशन पर भी होगा चित्रकूट एक्सप्रेस का ठहराव, ट्रेन के वक़्त में किया गया बदलाव

UPT | Chitrakoot Express

Jan 30, 2024 11:45

यात्रियों की मांग एवं उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर रेल प्रशासन ने यात्रियों को राहत दी है। अब लखनऊ जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस खुरहंड स्टेशन पर भी रुकेगी। यह व्यवस्था 31 जनवरी से लागू हो जाएगी। 

Short Highlights
  • चित्रकूट एक्सप्रेस अब खुरहंड स्टेशन पर भी रुकेगी
  • जानें किस वक़्त प्रस्थान करेगी चित्रकूट एक्सप्रेस 
Kanpur News: बदलते वक़्त के साथ लोग दूर का सफर हवाई यात्रा से करना पसंद कर रहे हैं वहीं मिडिल क्लास के लिए आज भी ट्रेन ही दूर का हमसफर बनती है। कई बार हर शहर में स्टेशन न होने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यात्रियों की मांग एवं उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर रेल प्रशासन ने यात्रियों को राहत दी है। अब लखनऊ जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस खुरहंड स्टेशन पर भी रुकेगी। यह व्यवस्था 31 जनवरी से लागू हो जाएगी। 

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए 15205- 15206 लखनऊ जं.-जबलपुर-लखनऊ जं. चित्रकूट एक्सप्रेस का प्रायोगिक आधार पर 2 मिनट का ठहराव उत्तर मध्य रेलवे के खुरहंड स्टेशन पर प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। खुरहंड स्टेशन पर ठहराव के उपरान्त निम्न ठहराव स्टेशनों के वक़्त में बदलाव किया गया है।

जानें किस वक़्त प्रस्थान करेगी चित्रकूट एक्सप्रेस 

लखनऊ जं. से 31 जनवरी, 2024 से प्रस्थान करने वाली 15205 लखनऊ जं.-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस खुरहंड स्टेशन 22.28 बजे पहुंचकर 22.30 बजे प्रस्थान करेगी। इस ठहराव के फलस्वरूप यह गाड़ी आतारा स्टेशन पर परिवर्तित समायानुसार 22.42 बजे पहुंचकर 22.44 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार वापसी में जबलपुर से प्रस्थान करने वाली 15206 जबलपुर-लखनऊ जं. चित्रकूट एक्सप्रेस खुरहंड स्टेशन पर 03.09 बजे पहुंचकर 03.11 बजे प्रस्थान करेगी और इस ठहराव के फलस्वरूप यह गाड़ी परिवर्तित समयानुसार बांदा स्टेशन पर 03.43 बजे पहुंचकर 03.48 बजे, रगौल स्टेशन 04.19 पहुंचकर 04.21 बजे, भरूआ सुमेरपुर स्टेशन 04.36 बजे पहुंचकर 04.38 बजे, हमीरपुर रोड 04.57 बजे पहुंचकर 04.59 बजे तथा घाटमपुर 05.14 बजे पहुंचकर 05.16 बजे प्रस्थान करेगी।

Also Read