IIT Kanpur
ऑथर Lekhchand

Kanpur News : कानपुर आईआईटी में एक बार फिर असाधारण प्रतिभा पंखे से लटकी मिली, मचा हड़कंप

UP Times | A Scholar was found hanging from the fan in Kanpur IIT

Dec 19, 2023 22:57

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर जैसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना से हड़कंप मच गया। जहां हास्टल में एक रिसर्च स्कॉलर का शव पंखे के हुक से लटकता हुआ मिला।

Short Highlights
  •  कानपुर आईआईटी में एक बार फिर असाधारण प्रतिभा पंखे से लटकी मिली, मचा हड़कंप
Kanpur News : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर जैसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना से हड़कंप मच गया। जहां हास्टल में एक रिसर्च स्कॉलर का शव पंखे के हुक से लटकता हुआ मिला। मृतक स्कालर उड़ीसा सूबे की रहने वाली बताई जा रही है। इस सनसनीखेज घटना को लेकर आईआईटी ने इंटर्नल इंक्‍वायरी कराने की बात कही है। 

हॉस्‍टल के कमरे में लटकी मिली स्‍कॉलर
कैरियर की अंधी दौड़ में आज आईआईटी कानपुर फिर सवालों के घेरे में आ गया, जब संस्थान के स्टाफ को हास्टल में एक भावी वैज्ञानिक का शव पंखे के हुक से लटकता हुआ मिला। संस्थान अभी ऑफि‍शियली कुछ भी कहने से बच रहा है। वहीं जानकारी के अनुसार यह शव उड़ीसा की रहने वाली रिसर्च स्कॉलर डाक्टर पल्लवी का है। बताया गया कि उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया गया और काफी देर तक वह नहीं खुला, तो स्टाफ मेम्बर्स ने दरवाजा तोड़ दिया। 

बायो साइंस इंजीनियरिंग विभाग में स्‍कॉलर थी मृतका
जानकारी के अनुसर डॉ. पल्लवी चिल्का बायो सांइस और बायो इंजीनियरिंग विभाग से जुड़ी हुई थीं। पैंतीस वर्षीय डॉ. पल्लवी यहां शोध कार्य कर रही थीं। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है और जांच पड़ताल जारी है। मौका-ए-वारदात पर कमरे को सील कर दिया गया है। घटना स्‍थल पर स्नाइपर डॉग भी बुलाए गए हैं, ऐसा पुलिस सूत्रों का कहना है। इस मामले के बाद उच्च अधिकारी भी आईआईटी पहुंचे हैं। आईआईटी कानपुर ने इस घटना पर शोक जताते हुए संस्थान की इंटर्नल इंक्वायरी का भरोसा दिया है। वहीं डॉ. पल्लवी चिल्का के परिवार वालों को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

जांच का दिया आश्‍वासन
आईआईटी कानपुर गहरे दुख के साथ संस्थान के जैविक विज्ञान और बायो इंजीनियरिंग विभाग में एक शोध स्टाफ सदस्य  डॉ. पल्लवी चिल्का के असामयिक और दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर शोक व्यक्त करता है। एक होनहार युवा शोधकर्ता  डॉ. चिल्का,  अपने पोस्ट डॉक्टरल शोध को आगे बढ़ाने के लिए संस्थान में शामिल हुईं थीं। वह 19 दिसंबर को अपने हॉस्टल के कमरे में मृत पाई गई थी। पुलिस की एक फोरेंसिक टीम ने मौत के कारण की समीक्षा करने के लिए परिसर का दौरा किया है। संस्थान मौत का संभावित कारण निर्धारित करने के लिए पुलिस जांच का इंतजार कर रहा है। डॉ. चिल्का के निधन से संस्थान ने एक प्रतिभाशाली और होनहार युवा शोधकर्ता खो दिया। 

इनका कहना है
इस मामले में एडीसीपी वेस्‍ट आकाश पटेल का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस तत्‍काल मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्‍थल से साक्ष्‍य जुटाकर शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना की जानकारी भी परिजनों को दे दी है। परिजनों के आने के बाद उनसे भी इस बारे में जानकारी ली जाएगी। अभी इस घटना से राज खुलना बाकी है। सभी एंगल से इस मामले में जांच की जा रही है। 

Also Read