Nov 09, 2024 21:40
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/outside-the-police-commissioners-office-salma-kinnar-patron-of-queer-welfare-foundation-sat-on-strike-put-forward-this-demand-48905.html
कानपुर पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर क्वीर वेलफेयर फाउंडेशन की संरक्षक सलमा किन्नर ने अपने साथियों के साथ आज जमकर धरना प्रदर्शन किया।यह प्रदर्शन सलमा किन्नर ने इसलिये किया क्योंकि 10 नवंबर को क्वीर वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा एक स्वाभिमान यात्रा निकाली जानी थी।
Kanpur News : कानपुर पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर क्वीर वेलफेयर फाउंडेशन की संरक्षक सलमा किन्नर ने अपने साथियों के साथ आज जमकर धरना प्रदर्शन किया।यह प्रदर्शन सलमा किन्नर ने इसलिये किया क्योंकि 10 नवंबर को क्वीर वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा एक स्वाभिमान यात्रा निकाली जानी थी।जिसको लेकर आज संस्था की सरंक्षक पुलिस कमिश्नर से कार्यक्रम को लेकर परमिशन लेने गई थी।लेकिन जिले में उपचुनाव को देखते धारा 144 लागू होने के चलते पुलिस कमिश्नर ने कार्यक्रम की अनुमति नही दी।जिससे नाराज होकर वह अपने साथियों के साथ धरने पर बैठ गईं।
धरने पर बैठी संस्था की सरंक्षक
बता दें कि लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर और क्वीर यानी एलजीबीटी का संगठन कानपुर क्वीर वेलफेयर फाउंडेशन 10 नवंबर को स्वाभिमान यात्रा निकालने वाला था।इसी कार्यक्रम की अनुमति पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से अनुमति मांगी गई थी लेकिन पुलिस कार्यक्रम को लेकर अनुमति नहीं दी जिससे नाराज होकर संस्था की सरंक्षक सलमा किन्नर पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर धरने में बैठ गई।
इंद्र धनुष के सभी रंग एक साथ मिलकर देते है संदेश
कानपुर क्वीर वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अनुज पांडे ने बताया कि बीते साल की तरह अबकी भी स्वाभिमान यात्रा (प्राइड मार्च) निकालने की तैयारी पूरी हो चुकी थी। भागीदारी को आसपास के जिलों से भी लोग आए हैं। ऐन वक्त पर अनुमति न देने से रोष है। उनका कहना है कि यह सिर्फ मार्च ही नहीं है बल्कि स्वीकृति का कैनवास है जहां पर इंद्र धनुष के सभी रंग एक साथ मिलकर संदेश देते हैं।
जेसीपी के आश्वासन पर लौटे समुदाय के लोग
यह सहिष्णुता, और विविधता की अपील को दर्शाता है। एलजीबीटीक्यू समुदाय शांति और अमन पसंद संगठन है। अब तक कानपुर व आसपास पांच हजार लोग फाउंडेशन से जुड़े हैं। अनुज ने माना कि आक्रोशित लोगों ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में हंगामा किया था बाद में ज्वाइंट कमिश्नर से मिलने के आश्वासन पर समुदाय के लोग लौट गए।
सीसीमाऊ विधानसभा क्षेत्र में नही होना है कार्यक्रम
फाउंडेशन की संरक्षक सलमा किन्नर का कहना है कि चुनाव आचार संहिता की बात कहते हुए कार्यक्रम निरस्त करने की बात पुलिस विभाग ने कही है। नानाराव पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम होने हैं। यदि यही अनुमति मिल जाए तो बात बन सकती है। सलमा ने बताया कि उनका कार्यक्रम सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में होना ही नहीं है तो फिर निरस्त का औचित्य समझ से परे है। फिलहाल पुलिस कमिश्नर ने जेसीपी से मिलने का आश्वासन दिया है।