Nov 11, 2024 20:20
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/miscreants-looted-worth-rs-7-lakh-s-n-k-pan-masala-then-did-such-a-thing-that-even-you-will-be-surprised-to-know-49169.html
कानपुर में बदमाशों ने पिकअप चालक और क्लीनर से 7 लाख रुपए की कीमत का S.N.K पान मसाला लूट लिया।इसके बाद बदमाशों ने चालक और क्लीनर को गाड़ी में डाल लिया और 3 घंटे तक पिटते रहे।जिसके बाद विपरीत दिशा में लगभग 15 किलोमीटर कंठीपुर गांव के पास सड़क किनारे चालक और क्लीनर को बदमाशों ने फेंक दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मुकदमा लिख कर अब बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है।
Kanpur News : यूपी के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने पिकअप चालक और क्लीनर से 7 लाख रुपए की कीमत का S.N.K पान मसाला लूट लिया।इसके बाद बदमाशों ने चालक और क्लीनर को अपनी गाड़ी में डाल लिया और 3 घंटे तक पिटते रहे।जिसके बाद विपरीत दिशा में लगभग 15 किलोमीटर कंठीपुर गांव के पास सड़क किनारे चालक और क्लीनर को बदमाशों ने फेंक दिया। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे पिकअप मलिक ने इसकी शिकायत सजेती थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
बदमाशों ने 7 लाख रुपये का लूटा एस.एन.के पान मसाला
वही इस पूरे मामले में जूही के रहने वाले पवन गुप्ता ने बताया कि वह S.N.K पान मसाला कंपनी में डायरेक्ट है।देर रात उनकी कंपनी का लगभग 7 लाख रुपए का पान मसाला पिकअप चालक कानपुर निवासी दीपक गुप्ता ,गुजैनी निवासी क्लीनर अंकित शर्मा के साथ लादकर हमीरपुर एजेंसी लेकर जा रहे थे। जैसे ही पिकअप सजेती थाना क्षेत्र के बरीपाल क्रॉसिंग के पास पहुंची। तभी पीछे से आए वेगनर कार सवार बदमाशों ने पिकअप के आगे कार लगाकर उन्हें रोक लिया।इसके बाद पिकअप चालक के कनपटी पर रिवॉल्वर तान दी।बदमाशों ने पिकअप चालक और क्लीनर की पिटाई कर उन्हें कार में जबरन डाल लिया।
इसके बाद लगभग 3 घंटे तक उन्हें पीटने के बाद साढ़ थाना क्षेत्र की कंठीपुर गांव के पास सड़क किनारे फेंक कर भाग निकले।बदमाशों ने पिकअप में लदा हुआ लगभग 7 लाख का S.N.K पान मसाला लूटने के बाद परास गांव के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे पिकअप खड़ी कर कर भाग निकले।पिकअप में जीपीएस लगे होने के चलते पिकअप मलिक ने पिकअप को ट्रेस कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की है।सजेती थाना प्रभारी बृजमोहन ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
घाटमपुर एसीपी ने दी जानकारी
वहीं पूरे मामले पर घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।