नसीम की आंखों से छलके आंसू : बोलीं-अब इरफान को छुड़वा दो, हम थक गए हैं, यह आखिरी लड़ाई है, आपसे वोट और दुआ की अपील करती हूं

UPT | शिवपाल की सभा

Nov 11, 2024 20:12

कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा प्रत्याशी नसीम की आंखों से एक सभा के दौरान आंसू छलक पड़े। उन्होंने कहा कि अब विधायक जी को छुड़वा दीजिए। मैं थक गईं हूं, यह कहते हुए वह भावुक हो गईं। फिर शिवपाल ने उनके हाथ माइक लेकर मोर्चा संभाला।

Kanpur News : यूपी के कानपुर की सीसामऊ सीट पर बीजेपी पूरी ताकत के साथ मतदाताओं तक अपनी पहुंच बना रही है। वहीं, सपा सीसामऊ में मतदाताओं से भावनात्मक जुड़ाव बना रही है। रविवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव कानपुर पहुंचे थे। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी और शिवपाल सिंह एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। नसीम सोलंकी ने मतदाताओं का अभिवादन किया, और कहा कि अब विधायक जी को छुड़वा दीजिए। हम थक गए हैं, यह आखिरी लड़ाई है। आप सभी से वोट और दुआओं की अपील करती हूं। इतना कहते हुए नसीम की आंखों से आंसू छलक पड़े, और रो पड़ी।

शिवपाल यादव ने माइक संभाला और कहा कि नसीम भावुक हो गई हैं। शिवपाल ने कहा कि यह ऐसा समय है, जब भारतीय जनता पार्टी ने पूरे उत्तर प्रदेश की मां बेटियों को रुलाने का काम किया। बीजेपी जब से सत्ता में आई तब से सभी वर्ग, जाति धर्म के लोगों परेशान करने का काम किया है। इसके साथ ही शिवपाल यादव इरफान सोलंकी की मां खुर्शीदा बेगम का हाल जानने के लिए घर पहुंचे। इरफान की मां खुर्शीदा बेगम महाराजगंज जेल जाते समय सड़क हादसे में घायल हो गईं थीं।

अधिकारियों का नाम नोट कर लें 
शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को सीसामऊ विधानसभा सीट के चुनावी दौरे में कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न को मुद्दा बनाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता केवल झूठे वादे करना जानते हैं। मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है। ऐसे लोगों से डरना नहीं है, केवल उनका नाम नोट कर लेना है। जो अधिकारी यह सोच रहे हैं कि दो साल में रिटायर हो जाएंगे। वह जान लें कि नौकरी से रिटायर होंगे, लेकिन घर तो यहीं रहेंगे।

एक भी महिला प्रत्याशी को नहीं उतारा 
अहिराना चौराहे पर आयोजित सभा में शिवपाल ने कहा कि बीजेपी के जुमलों को सभी लोग समझ चुके हैं। महिला आरक्षण की बात करते हैं, लेकिन विधानसभा उपचुनाव की 09 सीटों पर एक भी महिला प्रत्याशी को नहीं उतारा है। युवाओं को दो करोड़ नौकरी हर साल देने का वादा किया था। लेकिन आउटसोर्सिंग में 6 से 7 हजार रूपए में रखे जा रहे हैं। उनसे भी एक लाख रूपए पहले जमा करा लिए जाते हैं। जीएसटी को ऐसा बनाया कि व्यापार और कारोबार छीन लिया।

इरफान से जेल मिलने गईं थीं नसीम सोलंकी 
नसीम सोलंकी ने मतदाताओं से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि एक दिन पहले वह जेल में इरफान सोलंकी से मिलने जेल में गईं थीं। उन्होंने सभी को सलाम भेजा है, और दुआ की गुजारिश की है। सपा विधायक अमिताभ वाजपेई ने बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने उन्हें फुटबाल बना दिया है। अबकी बार हार की हैट्रिक बनाएंगे।

Also Read