कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।जहां नवविवाहिता ने अपने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।
Nov 04, 2024 10:40
कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।जहां नवविवाहिता ने अपने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।
Kanpur News: कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।जहां नवविवाहिता ने अपने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।आरोप है कि ससुरालीजनों ने पति की नपुंसकता छिपा कर शादी कर दी।साथ ही पति के घर पर न रहने पर उसके नंदोई उसके छेड़खानी करते है। विरोध करने पर ससुरालीजन उसका उत्पीड़न करते है। वही महिला ने मामले को लेकर नौबस्ता थाने में लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला ने अपने ससुरालीजन पर दर्ज कराया मुकदमा
बता दे की चकेरी निवासी नवविवाहिता की शादी नौबस्ता थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से हुई थी। युवक मर्चेंट नेवी में कार्यरत है। नौकरी के चलते वह करीब 9 माह तक शिप पर ही रहता है। घर पर उसकी बुजुर्ग सास ही रहती है।आरोप है कि पति की नपुंसकता को छुपा कर परिवार के लोगों ने शादी की है ।जबकि शादी से पूर्व परिवार के लोगों को इस बात की जानकारी थी।इसका फायदा उठाकर घर आने वाले तीनों नंदोई छेड़खानी और अश्लीलता करते हैं। विरोध करने पर सांस नंद और नंदोई उत्पीड़न करते हैं। इससे तंग होकर महिला ने पति और सास ननंद और नंदोई समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, झूठ बोलकर शादी करने समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
वही इस पूरे मामले पर नौबस्ता थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला द्वारा थाने पर तहरीर दी गई है। जिसमें उसने अपने ससुराल वालो पर धोखाधड़ी, झूठ बोलकर शादी करने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी