इटावा में इंजीनियर की हत्या का सनसनीखेज खुलासा : पत्नी ने युवती संग मिलकर की हत्या, अवैध संबंधों से थी परेशान

UPT | जानकारी देते एसएसपी

Jan 14, 2025 17:07

इटावा में पत्नी ने एक युवती के साथ मिलकर अपने इंजीनियर पति की हत्या कर दी। इस घटना में पति की हत्या मूसल से वार कर की गई और बाद में सबूत मिटाने के लिए उसके शरीर को रजाई में लपेटकर आग लगा दी गई। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया है।

Etawah News: यूपी इटावा पुलिस ने इंजीनियर की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है। इंजीनियर की हत्या उसकी ही पत्नी ने युवती के साथ मिलकर की थी। पत्नी और युवती उसकी अय्याशी से परेशान थीं। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में साथ देने वाली औरैया अछल्दा निवासी युवती की तलाश की जा रही है। इंजीनियर के बेटे ने मां और युवती के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित वृंदावन कॉलोनी निवासी राघवेंद्र (45) दिल्ली की एक निजी कंपनी में इंजीनियर थे। घर में उनकी पत्नी किरन रहती थी। बीते मंगलवार को राघवेंद्र छुट्टी लेकर घर आए थे। शनिवार को राधवेंद्र का उनके ही घर पर जला हुआ शव मिला था। किरन ने घर में औरैया की अछल्दा निवासी एक महिला के घर में रुकने की बात कही थी। इसके साथ ही युवती पर हत्या का आरोप लगाया था।

युवती से थे अवैध संबंध 
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने हत्या के खुलासे के लिए चार टीमें बनाई थीं। पुलिस की जांच में पता चला कि राघवेंद्र के अछल्दा स्थित पैतृक आवास में एक युवती किराय पर रहती थी। उसकी राघवेंद्र के साथ कुछ साल पहले नजदीकी बढ़ गईं थीं। राघवेंद्र ने युवती का वीडियो बना लिया था। कुछ समय बाद युवती उससे कतराने लगी, लेकिन राघवेंद्र उसको छोड़ने को तैयार नहीं था।पत्नी किरन इस बात को अच्छी तरह से जानती थी।



पत्नी के सामने करता था शारीरिक शोषण 
युवती को लेकर राघवेंद्र और किरन के बीच आएदिन विवाद होता था। पत्नी ने बताया कि राघवेंद्र युवती को बुलाकर उसके सामने ही ही शारीरिक शोषण करता था। शुक्रवार रात अछल्दा निवासी युवती घर पर ही रुकी थी। रात में दोनों ने राघवेंद्र को जान से मारने की प्लानिंग बनाई। पानी में नींद की गोलियां देकर उसे बेसुध कर दिया। इसके बाद किचन से मूसल लाकर उसके सिर में दे मारा, जिससे उसकी मौत हो गई।

रजाई में लपेट कर लगाई थी आग 
किरन और युवती ने हत्या को आत्महत्या को हत्या दिखाने बेड पर रखी रजाई में शव को लपेट कर आग लगा दी। एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने माचिस, मूसल और ग्लास बरामद कर लिया है।

Also Read