यूपी के कानपुर जिले में एक बार फिर से विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस की टीम ने शिक्षा विभाग के कनिष्ठ लिपिक को 5000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
Oct 25, 2024 21:04
यूपी के कानपुर जिले में एक बार फिर से विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस की टीम ने शिक्षा विभाग के कनिष्ठ लिपिक को 5000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
Kanpur News : यूपी के कानपुर जिले में एक बार फिर से विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस की टीम ने शिक्षा विभाग के कनिष्ठ लिपिक को 5000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। विजिलेंस टीम ने थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बीएलओ ड्यूटी कटवाने के नाम पर दिव्यांग सहायक अध्यापिका से 5000 रुपये मांगे थे। जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने यह कार्रवाई की है।
ड्यूटी हटवाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत
विजिलेंस टीम ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि चौबेपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय हृदयपुर में अंकिता पांडे नाम की सहायक अध्यापिका है हैं। उनकी ड्यूटी बिल्हौर विधानसभा के भाग 399 में बीएलओ के रूप में लगाई गई थी। शिक्षिका के अनुसार वह दिव्यांग हैं, और उनका बेटा 9 माह का है।अपनी समस्या का प्रार्थना पत्र 19 अक्टूबर को अंकिता ने खंड शिक्षा अधिकारी को देकर ड्यूटी से नाम हटवाने मांग की थी। इसमें शिक्षिका ने दिव्यंका और छोटे बच्चों का हवाला देकर समस्या का जिक्र किया था।
विजिलेंस टीम ने पैसे लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार
जिसके लिए कनिष्ठ लिपिक विवेक कुमार पांडेय ने 5000 रुपये रिश्वत मांगी थी। अंकिता ने विजिलेंस टीम को जानकारी दी और ट्रैप करने को कहा। शिकायत पर एक टीम का गठन किया गया। 24 अक्टूबर को आरोपी विवेक पांडेय को टीम ने ट्रैप कर आरोपी को नवसिल धाम चौकी के बगल में स्थित हनुमान मंदिर के सामने मोड पर पैसे लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।साथ ही विवेक पांडेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
बीएसए ने दी जानकारी
वही मामले की जानकारी विजलेंस टीम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत सिंह को दी। बीएन ने बताया की जानकारी मिली है।विवेक पांडे के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जेल जाते ही उसे निलंबित किया जाएगा।विजिलेंस टीम ने बताया कि अगर कोई राजपत्रित या अराजपत्रित अधिकारी रिश्वत मांगता है तो हेल्प लाइन नंबर 9454401866 पर संपर्क करें।