सरोजनी नगर में नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से होटल की जानकारी होने के बाद भी प्रतिनियुक्त पर तैनात लेखपाल ने कार्रवाई नहीं की। यही नहीं उसने पूरे मामले को दबा लिया। जांच में इस बात का खुलासा होने पर लेखपाल मनोज कुमार आर्य के शासकीय जिम्मेदारियों का निर्वहन न कर लापरवाही बरतने एवं सरकारी भूमि को क्षति पहुंचाने की दशा में इनके विरुद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश हुए हैं। साथ ही भूमि पर कब्जे और अवैध होटल पर कार्रवाई के लिए एलडीए और नगर निगम विधिक कार्रवाई भी कर रहा है।